Rosera

Samastipur Police : समस्तीपुर में अपराध की साजिश रच रहे एक बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Police : समस्तीपुर में अपराध की साजिश रच रहे एक बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद.

 

Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस ने अपराध की साजिश रच रहे एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। हालांकि इस दौरान अन्य बदमाश पुलिस को देखकर फरार हो गए। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा के अलावा 2 कारतूस, 7 मोबाइल और मौके से 4 बाइक भी जब्त की है। जब्त की गई बाइक में से एक बेगूसराय जिले से लूटी गई बाइक बताई गई है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के जगदीश महतो के बेटे सुनील कुमार के रूप में हुई है।

 

यह जानकारी देते हुए रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि रोसड़ा थाना अध्यक्ष लाल बाबू कुमार को गुप्त सूचना मिली कि थतिया लीची गाछी में कुछ बदमाश अपराध की साजिश रच रहे हैं। जो थाना क्षेत्र में कहीं लूट की बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी की।

इस दौरान पुलिस को आते देखकर सभी बदमाश वहां से भागने लगे। लेकिन पुलिस ने एक युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के जगदीश महतो के बेटे सुनील कुमार के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार युवक ने अपने साथियों का भी नाम बताया है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर अब छापेमारी की जा रही है। घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है।