News

Breaking News : समस्तीपुर का युवक बठिंडा में गिरफ्तार, पाकिस्तान को सेना की गुप्त जानकारी भेजने का आरोप.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Breaking News : समस्तीपुर का युवक बठिंडा में गिरफ्तार, पाकिस्तान को सेना की गुप्त जानकारी भेजने का आरोप.

 

Breaking News : समस्तीपुर के रहने वाले एक युवक को सेना ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार किया गया है। उसकी गिरफ्तारी पंजाब के बठिंडा कैंट से हुई है। गिरफ्तार युवक की पहचान सुनील कुमार उम्र 26 साल के तौर पर हुई है और वह बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है। बताया गया है कि पकड़ा गया आरोपी युवक बठिंडा में मोची का काम करता है और वह बीते 10 साल से बठिंडा छावनी के नजदीक बेअंत नगर में रह रहा है।

 

बताया जा रहा है कि सेना की खुफिया विंग ने पूछताछ के बाद युवक को थाना कैंट पुलिस के हवाले कर दिया है। कैंट पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जिसमें यह सामने नहीं आया है कि वह बठिंडा सैनिक छावनी की अदरूनी जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा था। हालांकि उसके मोबाइल फोन पर एक पकिस्तानी महिला से वाट्सएप बातचीत होने का खुलासा जरूर हुआ है, लेकिन वह बातचीत कुछ संदिग्ध नहीं है, लेकिन देश की सुरक्षा से जुड़े होने के चलते पुलिस और सेना इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है। वहीं कई पहलुओं पर इसकी जांच की जा रही है, ताकि सच सामने आ सके।

 

 

पाकिस्तानी युवती से हुई थी सुनील की दोस्ती : जानकारी के अनुसार युवक सुनील अविवाहित है। आशंका है कि पाकिस्तानी लड़की ने हनीट्रैप में फंसा उसे पैसों का लालच दिया और कैंट की जानकारी उससे लेनी शुरू की। पुलिस ने मोबाइल जब्त करके जांच शुरू कर दी है। इसमें 2023 की वाट्सएप चैट मिली, जो युवक और पाकिस्तान की एक लड़की के बीच थी। सेना अधिकारियों ने उससे पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि उसकी पाकिस्तान की एक लड़की से दोस्ती हो गई थी। खबर है कि बठिंडा सैन्य छावनी में भी कई युवकों के मोबाइल फोन सर्विलांस पर हैं। उन सभी लोगों पर निगरानी रखी जा रही है।

इस मामले को लेकर बठिंडा के सिटी एसपी नरिंदर सिंह ने कहा, ‘फिलहाल सुनील कुमार को जासूस कहना जल्दबाजी होगी। हम आरोपी के मोबाइल को खंगाल रहे हैं। सिटी एसपी नरिंदर सिंह के मुताबिक, ’26 साल का सुनील 2017 से ही बठिंडा कैंट में प्राइवेट तौर पर मोची का काम करता है। वह 12-13 साल से 25 गज, धोबियाना बस्ती में रह रहा था। सुनील के भाई और मामा भी बठिंडा कैंट में ही मोची का काम करते हैं।’