Rosera

Samastipur

Samastipur Police : समस्तीपुर में रेस्ट हाउस में छापेमारी, मिले कई युवक और युवतियां.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Police : समस्तीपुर में रेस्ट हाउस में छापेमारी, मिले कई युवक और युवतियां.

 

समस्तीपुर में रेस्ट हाउस में पुलिस के छापे से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, रोसड़ा पुलिस ने शुक्रवार शाम सिनेमा चौक के पास एक रेस्ट हाउस में छापेमारी की, जिससे रेस्ट हाउस के कर्मियों और संचालकों में हड़कंप मच गया।

 

छापेमारी में रेस्ट हाउस के अलग-अलग कमरों में युवक और युवतियां मिलीं। सभी से पुलिस ने पूछताछ की।

संदेह के आधार पर पुलिस ने दो युवक और एक युवती को थाना ले गई, जहां पूछताछ के बाद युवती को उसके अभिभावक के साथ भेज दिया गया। वहीं, युवकों से पूछताछ जारी है।

रेस्ट हाउस संचालक और एक कर्मी से भी पुलिस की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि रेस्ट हाउस में आपत्तिजनक कार्य होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सिनेमा चौक स्थित रेस्ट हाउस में छापेमारी की गई।