Rosera

Samastipur News : समस्तीपुर में करंट लगने से युवक की मौत, खेत में काम करने के दौरान आया बिजली की चपेट में.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में करंट लगने से युवक की मौत, खेत में काम करने के दौरान आया बिजली की चपेट में.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में खेत में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना थाना क्षेत्र के रोसड़ा थाना क्षेत्र के ढट्ठा गांव में शनिवार की दोपहर उस समय घटी जब युवक खेत में कमौनी का काम कर रहा था। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ढट्ठा वार्ड संख्या 04 निवासी लड्डू लाल साह के पुत्र ललित कुमार (28) के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ललित अपने खेत में कमौनी का काम कर रहा था। इसी दौरान वह खेत से गुजर रहे नंगे बिजली के तार के संपर्क में आ गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाया और इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर, मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण अस्पताल परिसर में पहुंच गए। देखते ही देखते अस्पताल परिसर में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। अस्पताल पहुंचे परिजन व ग्रामीण बगल के खेत के मालिक पर जानबूझ कर नंगा तार बिछाने का आरोप लगा रहे थे।

परिजनों ने बताया कि उन लोगों ने बगल के खेत के मालिक से कई बार तार हटाने का आग्रह किया था, लेकिन मालिक उनकी बात अनसुनी कर रहा था। परिजनों व ग्रामीणों में बगल के खेत के मालिक के खिलाफ काफी आक्रोश था। इस दौरान अस्पताल परिसर में मौजूद रोसड़ा पुलिस के एसआई अनीश कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस मामले में एसआई अनीश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने लिखित आवेदन दिया है, जिसमें बगल के खेत के मालिक पर नंगा तार बिछाने का आरोप लगाया गया है। इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की गहन जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।