Samastipur News : समस्तीपुर में ट्रक-बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गयी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के पिपरा – सपहा हाटी मार्ग पर बंगरहट्टा पंचायत के मोहबन्नी गांव के पास की है। घटना के बाद भाग रहे ट्रक व ड्राइवर को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा लिया। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर बाइक सवार तीन युवक सिंघिया से विरौल की ओर जा रहा थे। इसी दौरान पिपरा – सपहा हाटी सड़क पर पिपरा चौक के पास विरौल की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदते हुए निकल गयी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रक व ड्राइवर को खदेड़ कर सिंघिया के पास पकड़ा लिया।

मृतक युवक की पहचान सिंघिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या -8 निवासी मो. शेख आजम का पुत्र शेख अनवर (28 वर्ष) के रूप में की गई। हादसे में घायल युवक की पहचान इसी वार्ड के मो. सत्तार के पुत्र सलमान और मो. फूलों के पुत्र अब्दुल के रूप में की गई। दोनों घायल युवक को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। जहां दोनों घायल का उपचार किया जा रहा है।

इस घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। लेकिन पुलिस सूचना के बाद भी पुलिस देर से घटना स्थल पर पहुंची। इससे गुस्साए लोगों ने सिंघिया बाजार के बथान चौक पर शव के साथ सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद इसकी सूचना तुरंत सिंघिया पुलिस को दी गई। लेकिन पुलिस घटना स्थल पर करीब एक घंटे बाद पहुंची। हालांकि काफी मशक्क्त के बाद पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा।


इस मामले में थानाध्यक्ष राज किशोर राम ने बताया कि घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिये भेजा गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है।

