Samastipur News : समस्तीपुर के रोसड़ा में बुधवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने एक छात्र को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र के बड़ी दुर्गा स्थान स्थित आइसीआइ बैक के पास की है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

मृतक छात्र की पहचान रोसड़ा शहर के महादेव मठ (वार्ड 12 ) के रहने वाले संतोष कुमार पूर्वे के 14 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कोचिंग से पढ़ कर वापस अपने घर की ओर जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। इस हादसे में ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी दर्दनाक हो गयी। मृतक किशोर 10वीं का छात्र था।

वहीं बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन के चीख-पुकार से पुरे इलाके में मातम पसरा है। बच्चे की माँ का रो – रो कर बुरा हाल है। वह बार बार बेहोश हो रही थी।


इस घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने बांस-बल्ला लगाकर सड़क को जाम कर दिया है। जिससे रोसड़ा – समस्तीपुर – बेगूसराय मुख्य मार्ग पर भीषण जाम लग गया है। घटना की सुचना पर एसडीओ सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद हैं और लोगों को समझा कर सड़क जाम हटाने में जुटे हैं। आक्रोशित लोग ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

आक्रोशित लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में सभी ट्रैक्टर मालिक नाबालिग और अप्रशिक्षित चालक द्वारा गाड़ी चलवाता है, जो इस रोड में पागल की तरह गाड़ी दौड़ाता है। घनी आबादी होने के बावजूद काफी तेज गति से गाड़ी चलाया जाता है, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिससे हम लोगों में हमेशा भय बना रहता है। लोगों ने बिना लाइसेंस के नाबालिग और अप्रशिक्षित चालक से गाड़ी चलवाने पर रोक लगाने और इस रोड में स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है।

इस मामले में रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गयी। आक्रोशितों को समझाकर जाम हटवाया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। घटना को लेकर ट्रैक्टर चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।

