Samastipur News : समस्तीपुर में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। इससे इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के शकरपुर रेलवे ढाला के पास की है। सूचना पर हसनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ से शव को उतारकर अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की दूसरे जगह हत्या कर शव को यहां पर लटकाया गया है। युवक की पहचान नहीं हुई है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि एक बागीचा का चौकीदार शुक्रवार शाम को बगीचे में पेड़ से लटका एक युवक का शव देखा। इसके बाद इसकी सुचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शव के पास से कुछ भी ऐसा नहीं मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके। घटनास्थल पर कुछ लोग जुटे थे, लेकिन उन्होंने भी शव को पहचानने से इनकार कर दिया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
स्थानीय लोंगो के अनुसार पेड़ के सहारे फंदे से लटके युवक का पैर जमीन से सट रहा था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर लटकाया गया है।
वहीं इस मामले में हसनपुर थाना अध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि ढाला के पास स्थित आम के बगीचे में मोहगनी के पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव मिला है। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी युवक की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के थाने को सूचना दी गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Caste Census : मोदी सरकार ने देश में जातिगत जनगणना कराने का फैसला किया है.…
Bihar Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन की टेंशन बढ़ती नजर…
Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर फाइनेंस कर्मी लूट कांड का…
Bihar News : बिहार के डीजीपी विनय कुमार साइबर अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी…
Bihar Teacher News : बिहार में शिक्षा विभाग पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में…
समस्तीपुर के धरमपुर में 29 अप्रैल को एक भावुक माहौल में राजद के वरिष्ठ नेता…