Bihar Teacher News : बिहार में शिक्षा विभाग पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। लगातार नियुक्तियां भी हो रही हैं, वहीं फर्जी प्रमाण पत्र वाले शिक्षक भी खूब पकड़े जा रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जिसने कुछ शिक्षकों की बेचैनी बढ़ा दी है। योग्यता परीक्षा-1 में सफल घोषित कुछ अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
पूरे राज्य में कुल 105 शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। गोपालगंज जिले के ऐसे पांच अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। इसके अलावा इनमें से कुछ शिक्षकों का एक प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है, कुछ अभ्यर्थियों के सात प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। इन सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच विभाग द्वारा पटना में की जाएगी। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक अब्दुल सलाम अंसारी ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
इस दिन होगी जांच : बताया गया है कि दक्षता उत्तीर्ण शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए राज्य के सभी जिलों में दो चरणों में काउंसिलिंग की गई थी। पहले चरण में 96 तथा दूसरे चरण में 9 यानि कुल 105 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। इनकी जांच के लिए शिक्षा विभाग द्वारा तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जो 8 मई को इन प्रमाण पत्रों की विधिवत जांच करेगी। यह जांच पटना स्थित विभागीय सभागार में सुबह 10:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक की जाएगी।
इस प्रक्रिया में संबंधित अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, नियोजन पत्र, दक्षता परीक्षा (एसटीईटी/बीटीईटी/सीटीईटी) के प्रमाण पत्र तथा दक्षता परीक्षा का एडमिट कार्ड साथ लाने का निर्देश दिया गया है।
गोपालगंज के 5 अभ्यर्थी शामिल : सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि सूची में अंकित अभ्यर्थी निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित हों। गोपालगंज के पांच अभ्यर्थियों को नोटिस भी भेजा गया है। किस शिक्षिका के कौन-
कौन से दस्तावेज फर्जी : गोपालगंज जिले के फर्जी प्रमाण पत्र वाले पांच शिक्षकों में शिक्षिका बिंदु कुमारी का बीटीईटी प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है। वहीं शिक्षिका निधि के छह प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं, जिसमें आधार कार्ड, सीटीईटी का अंक पत्र, इंटरमीडिएट व मैट्रिक का प्रमाण पत्र, नियोजन पत्र व प्रशिक्षण प्रमाण पत्र शामिल है। शिक्षिका श्वेता कुमारी का दक्षता परीक्षा का अंक पत्र फर्जी पाया गया है।
इसके अलावा वंदना यादव के मामले में आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, सीटीईटी प्रमाण पत्र, डीएलएड प्रमाण पत्र, इंटरमीडिएट व मैट्रिक प्रमाण पत्र समेत कई दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं। इसी तरह दीक्षा नामक अभ्यर्थी के आधार कार्ड, राज्य स्तरीय डीएलएड प्रमाण पत्र, इंटरमीडिएट व मैट्रिक का अंक पत्र व अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों में अनियमितता पाई गई है।
Bihar Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन की टेंशन बढ़ती नजर…
Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर फाइनेंस कर्मी लूट कांड का…
Bihar News : बिहार के डीजीपी विनय कुमार साइबर अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी…
समस्तीपुर के धरमपुर में 29 अप्रैल को एक भावुक माहौल में राजद के वरिष्ठ नेता…
राज्य सूचना आयोग, बिहार पटना ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत समस्तीपुर के…
Bihar Weather Today : बिहार में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल…