Samastipur Murder : समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर में मंगलवार की सुबह एक बिजली मिस्त्री का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इसकी खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने इस स्थान को सुरक्षित कर जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक की पहचान परसा गांव के राजकुमार झा का पुत्र संतोष कुमार झा (40) के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के लोगों ने साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है।

इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई मिंटू झा ने बताया कि देर शाम किसी ने बिजली ठीक करने के लिए फोन कर बुलाया था। जिसके बाद वह घर से निकले थे। देर होने पर फोन किया गया तो उनका मोबाइल बंद आया। जिससे घर के लोग रात भर परेशान रहे और फिर सुबह 7 बजे तक फोन लगाया तब भी कॉल नहीं लगा। जिसके बाद उनकी मां ने मुझे बताया कि संतोष रात भर संतोष घर नहीं लौटा है और उसका मोबाइल भी बंद मिल रहा है।

इसी दौरान गांव के लोगों से खबर मिली कि इजराहा चौर में एक शव पड़ा हुआ है। इसके बाद हमलोग जब मौके पर पहुंचे तो देखे कि वह संतोष का शव था। उसका बाइक और बिजली ठीक करने का सारा सामान और चप्पल पास में खड़ी बाइक पर रखा हुआ है। उनके भाई का कहना है कि साजिश के तहतउसकी हत्या आकर शव को यहां लाकर फेंका गया है, क्योंकि अगर करंट लगने से इसकी मौत हुई होती तो इसके हाथ में दास्तान होना चाहिए था। पैर में पहनने वाला चप्पल होना चाहिए था। जबकि सारा सामान बाइक पर में बैग में ही था ।


शिवाजी नगर थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची शिवाजी नगर थाने की पुलिस ने मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है और मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, ताकि यह स्पष्ट हो सके की मौत किस कारण से हुई है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

