Bihar

Bihar Politics : बिहार चुनाव को लेकर तेजस्वी ने की राहुल-खरगे से मुलाकात, बोले-’17 अप्रैल को पटना में होगी अगली बैठक.’

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar Politics : बिहार चुनाव को लेकर तेजस्वी ने की राहुल-खरगे से मुलाकात, बोले-’17 अप्रैल को पटना में होगी अगली बैठक.’

 

 

Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के बीच बैठक हुई। इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हालांकि कांग्रेस और राजद के नेताओं ने कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा है।

   

राष्ट्रीय जनता दल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल जी, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लवरु, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के साथ महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की। राजद ने दावा किया कि जनता की वास्तविक चिंताओं को केंद्र में रखकर बिहार में बदलाव सुनिश्चित किया जाएगा। अब केवल व्यापक बदलाव की बात की जाएगी।

 

 

साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव महागठबंधन मिलकर लड़ेगा। जनता ने हमें अपना आशीर्वाद दिया है। तेजस्वी ने दावा किया कि इस बार एनडीए की सरकार नहीं बनने जा रही है। वहीं, महागठबंधन में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा? इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कुछ नहीं कहा। तेजस्वी यादव ने कहा कि 17 अप्रैल को पटना में बैठक होगी, इसके बाद सारी चीजें साफ हो जाएंगी। तेजस्वी यादव के साथ बैठक में आरजेडी सांसद मनोज झा भी मौजूद थे।

बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस बार बिहार में बदलाव तय है। आज हमने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की और महागठबंधन की मजबूती पर चर्चा की। आने वाले चुनाव में हम बिहार की जनता को एक मजबूत, सकारात्मक, न्यायपूर्ण और कल्याणकारी विकल्प देंगे। बिहार को बीजेपी और उसके अवसरवादी ठग गठबंधन से मुक्ति मिलेगी। युवा, किसान-मजदूर, महिलाएं, पिछड़ा, अति पिछड़ा और समाज के सभी वर्ग महागठबंधन की सरकार चाहते हैं।

Leave a Comment