Rosera

Samastipur : समस्तीपुर में पिस्टल लहराने के मामले में युवक गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में पिस्टल लहराने के मामले में युवक गिरफ्तार.

 

समस्तीपुर जिले में सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते हुए एक युवक का पुराना वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना जिले के सिंघिया गांव की है, जहां एक शादी समारोह के दौरान युवक पिस्टल के साथ डांस करता नजर आया था।

 

समस्तीपुर एसपी के आदेश पर सिंघिया गांव के वार्ड-7 निवासी शहीद राजा उर्फ गोलू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक का वीडियो, जिसमें वह शादी के दौरान डीजे पर पिस्टल लहराते हुए डांस कर रहा था, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया गया।

थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि यह वीडियो करीब एक साल पुराना है, लेकिन वायरल होते ही मामले को गंभीरता से लिया गया। पुलिस अब पिस्टल को बरामद करने के लिए छानबीन कर रही है। शहीद राजा उर्फ गोलू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।