Patori

Samastipur News : समस्तीपुर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत ! रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत ! रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा.

 

Samastipur News : समस्तीपुर के पटोरी में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पटोरी के इमली चौक निवासी स्वर्गीय राम विष्णु देव राम के पुत्र अरविंद कुमार (22) के रूप में हुई। घटना जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के चंदन चौक रेलवे गुमटी के समीप की है। घटना की सूचना पर पटोरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

 

मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे वह साइकिल से घर जा रहा था। इस दौरान चंदन चौक स्थित रेलवे गुमटी पर ट्रैक पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ऐसी संभावना है कि ट्रैक पार करते समयउसे ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं हुआ होगा, जिसकी वजह से वह हादसे का शिकार हो गया।

मृतक के मामा गुलाब चंद्र ने बताया कि मृतक अरविंद टेंट में काम करता था और प्रतिदिन की तरह अपना काम कर देर रात करीब 11 बजे साइकिल से घर लौट रहा था। इस दौरान चंदन चौक स्थित रेलवे गुमटी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इस मामले में पटोरी के डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि चंदन चौक रेलवे गुमटी के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पटोरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है।