Samastipur News : समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती से संत रविदास जयंती के अवसर पर जुलूस निकालने गए दो सगे भाइयों के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों भाई कल्याणपुर बस्ती गांव के जितेंद्र कुमार राय के पुत्र केशव कुमार (12) और अन्ना कुमार (7) हैं। परिजनों ने गुरुवार की देर रात घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।

घटना के संबंध में लापता बच्चों के मामा संजय कुमार ने बताया कि भांजा केशव और अन्ना 13 फरवरी को संत रविदास जयंती के अवसर पर मोहिउद्दीन नगर में निकाली गई जुलूस में शामिल होने गए थे। लेकिन देर शाम तक दोनों भाई घर नहीं लौटे। जिसके बाद हमलोंगो ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद देर रात मोहिउद्दीन नगर थाने की पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। बच्चों के लापता होने की सूचना मिलते ही मोहिउद्दीन नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जुलूस के गुजरने वाले इलाके में लगे सीसीटीवी की भी जांच में जुटी है। हालांकि अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

मोहिउद्दीन नगर थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि परिजनों ने जानकारी दी है कि संत रविदास जयंती के अवसर पर निकाली गई जुलूस में दोनों बच्चे गए थे, लेकिन दोनों घर वापस नहीं लौटे हैं। आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। हालांकि परिजनों ने अभी तक किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। कयास लगाया जा रहा है कि बच्चे खो गए हैं।


