News

Bihar News :भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पथराव, ग्रामीणों ने किया हंगामा, प्रशासन ने की कार्रवाई.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Bihar News :भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पथराव, ग्रामीणों ने किया हंगामा, प्रशासन ने की कार्रवाई.

 

Bihar News : बिहार के आरा में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पथराव के बाद बवाल मच गया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। मामले की जानकारी देते हुए भोजपुर एसपी राज ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

   

पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया

पूरा मामला आरा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव का है। बीते बुधवार की देर रात कुछ उपद्रवी तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पथराव कर दिया। इससे प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई है। प्रतिमा पर पथराव के निशान साफ ​​देखे जा सकते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत नारायणपुर थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया।

‘दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई’ – एसपी :

इस मामले को लेकर भोजपुर एसपी राज ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा पर पत्थर फेंके हैं। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। हम लोग वहां बैठकर बात कर रहे हैं। फिलहाल स्थिति सामान्य है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, नारायणपुर थाना प्रभारी ने कहा कि प्रतिमा पर पत्थरबाजी की घटना को लेकर आवेदन मिला है। अभी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले पर नजर बनाए हुए है।

Leave a Comment