Patori

Samastipur News : समस्तीपुर में फर्जी अंचल कार्यालय का भंडाफोड़ ! छापे में भारी मात्रा में जमीन के कागजात बरामद, एक गिरफ्तार.

Samastipur News Today : समस्तीपुर के पटोरी से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मोहिउद्दीननगर प्रखंड में फर्जी अंचल कार्यालय का भंडाफोड़ हुआ है। एसडीएम विकास पांडेय ने करीमनगर पंचायत के मोगलचक गांव में एक मकान पर छापेमारी की। यहां से जमीन व अंचल से संबंधित काफी कागजात, कंप्यूटर, प्रिंटर और 22 हजार से अधिक रुपये बरामद हुए। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस घटना से बिचौलियों में हड़कंप मच गया है।

कई महीनों से मिल रही थी शिकायत:

दरअसल, पटोरी एसडीएम विकास पांडेय को कई महीनों से शिकायत मिल रही थी कि मोगलचक स्थित एक मकान में फर्जी अंचल कार्यालय चल रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने मोगलचक गांव में उमेश राय के घर पर छापेमारी की। छापेमारी में जमीन के कागजात, अंचल अभिलेख, कंप्यूटर, प्रिंटर और 22250 रुपये नकद बरामद हुए। दस बोरी से अधिक कागजात मिले हैं। इनमें शुद्धि पत्र, हल्का का म्यूटेशन रजिस्टर, खतियान, रजिस्टर टू के दस्तावेज, जमाबंदी रजिस्टर, म्यूटेशन और शुद्धि के लिए आवेदन शामिल हैं।

 

घर में चल रहा था फर्जी अंचल कार्यालय :

इन दस्तावेजों की जांच मजिस्ट्रेट सुमन कुमार की निगरानी में की जा रही है। जब्ती सूची तैयार की जा रही है। जांच में अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार द्विवेदी व उनकी टीम भी मदद कर रही है। आरोपी के बैंक खाते की भी जांच की जा रही है। पता चला है कि यह फर्जी कार्यालय कई वर्षों से चल रहा था। हैरानी की बात यह है कि जो दस्तावेज सरकारी अंचल कार्यालय में होने चाहिए थे, वे सभी यहां मिले। यहां से जमीन सर्वे व जमीन संबंधी दस्तावेज आसानी से मिल जाते थे। इससे लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते थे। लेकिन यह सब अवैध था। इस फर्जी अंचल कार्यालय में सिर्फ एक अंचल का ही नहीं बल्कि पूरे अंचल का काम होता था। एक तरह से यह समानांतर अंचल कार्यालय की तरह काम कर रहा था।

इस संबंध में एसडीएम विकास पांडेय ने बताया कि कई महीनों से शिकायत मिल रही थी कि फर्जी अंचल कार्यालय चलाया जा रहा है। छापेमारी के दौरान दस बोरी से अधिक दस्तावेज, बाईस हजार से अधिक नकद, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि मिले। मजिस्ट्रेट बरामद दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Recent Posts

Bihar Cabinet : बिहार के 8 जिलों में नए डिग्री कॉलेज और 6 शहरों में हवाई अड्डे, कैबिनेट की बैठक में 34 एजेंडों पर लगी मुहर.

Bihar Cabinet: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की अहम…

1 hour ago

Bihar College Digital Library : बिहार के सभी कॉलेजों में बनाई जाएगी डिजिटल लाइब्रेरी.

बिहार के सभी कॉलेजों में छात्रों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जायेगी। लाइब्रेरी राष्ट्रीय उच्च…

1 hour ago

Samastipur News : रोसड़ा में पेड़ पर फंदे से लटका मिला लापता व्यक्ति का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका.

Samastipur News : समस्तीपुर के रोसड़ा में शुक्रवार की सुबह लीची के बगीचे में एक…

2 hours ago

Samastipur Crime : समस्तीपुर में सुबह-सुबह गाछी में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप.

Samastipur Crime : समस्तीपुर में शुक्रवार को एक युवक का शव मिलते ही सनसनी फैल…

3 hours ago

Samastipur News : समस्तीपुर में एक रुपए किलो भी नहीं बिक रहा टमाटर ! नाराज किसानों ने किया प्रर्दशन, MSP की मांग.

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के ताजपुर फल सब्जी मंडी में टमाटर के थोक दाम…

6 hours ago

Samastipur News : समस्तीपुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को रौंदा ! पिता-पुत्री समेत 4 लोग जख्मी, पीएमसीएच रेफर.

Samastipur News : समस्तीपुर में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार टक्कर मार दी।…

8 hours ago