Samastipur News : समस्तीपुर में मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को हाजीपुर-बरौनी रेल खंड पर रेल ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पटोरी जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल भेज दिया है। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस किसी ट्रेन से गिरकर मौत होने की आशंका जता रही है। फिलहाल पुलिस युवक की शिनाख्त की प्रयास में जुटी है।
घटना के संबंध में रेल पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे सहायक स्टेशन मास्टर से मामले की जानकारी मिली। मोहिउद्दीन नगर स्टेशन के पास पोल संख्या 15-16 के बीच रेलवे ट्रैक पर एक युवक गंभीर हालत में पड़ा था। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक युवक का सिर फटा था। पैर में भी स्क्रैच का निशान था। आशंका है कि ट्रेन से नीचे गिरने की वजह से मौत हुई होगी। हालांकि रेल पुलिस को मृतक के पास से रेलवे टिकट या पहचान संबंधित कोई डॉक्यूमेंट्स नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।
पहचान के लिए 72 घंटे तक रखा जाएगा शव:
वहीं, पटोरी जीआरपी चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। शव को पहचान के लिए नियमानुसार 72 घंटे तक शव को सुरक्षित रखा जाएगा। इसके बाद पुलिस अपने स्तर से उसका अंतिम संस्कार करा देगी।
PM Modi Bihar Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को बिहार के मधुबनी का…
बिहार की रसोई केवल भोजन नहीं, बल्कि परंपरा, स्वाद और संस्कृति की जीवंत झलक है।…
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 11वीं कक्षा…
समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र से एक शिक्षक का बीते एक सप्ताह से परिवार…
Rail News : समस्तीपुर जिले को पीएम मोदी आज बड़ी सौगात देने वाले…
Samastipur News : समस्तीपुर के कल्याणपुर में आग ने ऐसा तांडव मचाया, जिसमें जलकर 50…