पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी सिंटू गोप नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर बिगहा का निवासी है। उस पर उजियारपुर थाना कांड संख्या 306/23 के तहत हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज थी। पुलिस ने बताया कि उसे सूचना के आधार पर एक विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया।
घटना का संदर्भ देते हुए पुलिस ने बताया कि मोहनपुर ओपी के तत्कालीन प्रभारी दारोगा नंदकिशोर यादव की हत्या तब की गई थी जब वे उजियारपुर थाना क्षेत्र में पशु चोरों का पीछा कर रहे थे। उस समय चोरों ने उन पर गोली चलाई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने गहन जांच शुरू की और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की थी।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को समस्तीपुर लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से हत्या से जुड़े और भी अहम सबूत सामने आ सकते हैं और अन्य अपराधियों की भी पहचान की जा सकती है।
Samastipur News : समस्तीपुर के विभूतिपुर में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार को…
समस्तीपुर ज़िले के मोहनपुर में एक ऐसे प्रेम प्रसंग (Love Story) का मामला प्रकाश में…
कोरोना काल की भयावहता के बाद जिस ऑक्सीजन प्लांट को समस्तीपुर सदर अस्पताल (Samastipur Sadar…
Bihar News : बिहार की नितीश सरकार ने जीविका समूहों के भुगतान के लिए चालू…
Bihar Crime : बिहार की राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर छात्रावास में…
Bihar News : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कटिहार जिले के कुरसेला में…