Patori

Samastipur : समस्तीपुर के दारोगा हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर के दारोगा हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार.

 

समस्तीपुर पुलिस ने मोहनपुर ओपी के पूर्व प्रभारी दारोगा नंदकिशोर यादव की हत्या के मामले में एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। इस हत्या के फरार आरोपी को नालंदा जिले के भवानीपुर बिगहा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी लंबे समय से पुलिस से बचकर भाग रहा था और अब पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर उसे पकड़ लिया है।

 

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी सिंटू गोप नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर बिगहा का निवासी है। उस पर उजियारपुर थाना कांड संख्या 306/23 के तहत हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज थी। पुलिस ने बताया कि उसे सूचना के आधार पर एक विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया।

घटना का संदर्भ देते हुए पुलिस ने बताया कि मोहनपुर ओपी के तत्कालीन प्रभारी दारोगा नंदकिशोर यादव की हत्या तब की गई थी जब वे उजियारपुर थाना क्षेत्र में पशु चोरों का पीछा कर रहे थे। उस समय चोरों ने उन पर गोली चलाई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने गहन जांच शुरू की और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की थी।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को समस्तीपुर लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से हत्या से जुड़े और भी अहम सबूत सामने आ सकते हैं और अन्य अपराधियों की भी पहचान की जा सकती है।