Samastipur News: बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीएस के आदेश पर पुलिस ने शनिवार को समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड में स्थित निजी बीएड कॉलेज सोनावती कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ. पवन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। प्रिंसिपल पर आरोप है कि वे प्रैक्टिकल में फेल नहीं करने, अटेंडेंस शॉर्ट नहीं करने, परीक्षा फार्म भरने और कॉलेज रिलीविंग लेटर देने के बदले छात्रों से अवैध वसूली करते थे और पैसे नहीं देने वाले छात्रों को मेंटल टॉर्चर करते थे।
जानकारी के अनुसार प्रिंसिपल के शोषण से परेशान छात्र – छात्राओं ने तीन दिन पहले शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ को मेल भेजकर इसकी शिकायत की थी। जिस पर एसीएस ने त्वरित एक्शन लेते हुए समस्तीपुर के जिला अधिकारी रौशन कुशवाहा को इस मामले की जांच के निर्देश दिया था। डीएम की जांच में मामला सही पाए जाने पर उक्त कार्रवाई की गयी है।
इस संबंध में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कहा कि ‘एडमिशन के समय बताया गया कि अटेंडेंस नहीं भी रहेगा तो परीक्षा में बैठने की इजाजत दी जाएगी। लेकिन जब परीक्षा फॉर्म भरने का समय आया है तो 30 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। जिनमें 20 हजार रुपए अटेंडेंस और 10 हजार रुपए परीक्षा फॉर्म के लिए मांगे जा रहे हैं। वहीं इंटर्नशिप के लिए 3 हजार रुपए देने पर स्कूल दिए जाते हैं। इसके साथ ही छात्रों का कहना है कि वो हर चीज के लिए रुपए की डिमांड करते हैं।
रुपए के लिए किया जाता है ब्लैकमेल : एक छात्र अविनाश कुमार ने कहा, ‘यहां पैसा बहुत ज्यादा मांगा जा रहा है। जिसे देने में असमर्थ हूं। प्रिंसिपल से अनुरोध किया तो बोले जहां शिकायत करना है करो, लेकिन पैसा देना होगा। 1600 की जगह 5 हजार मांगे जा रहे हैं। 100 से ज्यादा युवा पीड़ित हैं।’ वहीं छात्र शिवांशु कुमार ने कहा, ‘हर चीज के लिए पैसे मांगे जाते हैं। प्रैक्टिकल के लिए भी रुपए मांगे जाते हैं। ब्लैकमेल किया जाता है। पेमेंट कैश में लेते हैं।
प्रिंसिपल ने जांच टीम के साथ भी किया दुर्व्यवहार : सोनावती कॉलेज ऑफ एजुकेशन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड है। यहां लंबे से समय से छात्रों को टॉर्चर किया जा रहा था। आज यानी शनिवार को जांच टीम पहुंची तो कॉलेज के प्रिंसिपल और कर्मचारियों ने अच्छा व्यवहार नहीं किया। एसडीएम ने बताया कि ‘जांच टीम को कॉलेज में गड़बड़ी मिली है। इसके बाद कार्रवाई की गई।
Samastipur News : समस्तीपुर में एक युवती ने धोखा मिलने पर जहर खाकर जान दे…
Samastipur News : समस्तीपुर में सोमवार को एक शिक्षक पर छात्रा के साथ अफेयर का…
Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों में छात्रों को मुफ्त में पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई…
Bihar News : बिहार में चुनाव अपने नीयत समय पर होगा। इसको लेकर जनता लोकतंत्र…
Samastipur News : समस्तीपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. 6…
Road Accident : समस्तीपुर में सुबह - सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। घटना दलसिंहसराय-विद्यापति…