Patori

Samastipur

Residential Certificate Scam : समस्तीपुर में डोनाल्ड ट्रंप के नाम का आवासीय प्रमाण पत्र.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Residential Certificate Scam : समस्तीपुर में डोनाल्ड ट्रंप के नाम का आवासीय प्रमाण पत्र.

 

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रंप के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया है।

 

मामला उजागर होने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया है। यह प्राथमिकी समस्तीपुर के साइबर थाना में दर्ज की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहिउद्दीन नगर स्थित लोक सेवा केंद्र के माध्यम से 29 जुलाई को ऑनलाइन आवेदन दिया गया था। आवेदन में नाम डोनाल्ड जॉन ट्रंप और पता हसनपुर वार्ड-13, पोस्ट-बाकरपुर, प्रखंड मोहिउद्दीन नगर दर्ज किया गया था। साथ ही आवेदन में एक फोटो, आधार संख्या और अन्य दस्तावेज संलग्न किए गए थे।

जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आधार नंबर, फोटो, बारकोड और पते में व्यापक छेड़छाड़ की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए 4 अगस्त को राजस्व अधिकारी द्वारा आवेदन को रद्द कर दिया गया।

इस पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि यह निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम को बाधित करने की कोशिश प्रतीत होती है। प्रशासन ने इसे गंभीर मानते हुए अज्ञात के खिलाफ साइबर थाने में आपराधिक मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुजफ्फरपुर में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद आवासीय प्रमाण पत्र निर्माण प्रक्रिया में प्रशासन ने अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू की है।