News

PM Modi: पीएम मोदी आज पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, बीजेपी मुख्यालय में कर्मचारियों का जानेंगे हाल

Photo of author
By Samastipur Today Desk
PM Modi: पीएम मोदी आज पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, बीजेपी मुख्यालय में कर्मचारियों का जानेंगे हाल

 

 

केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीजेपी कार्यकर्ताओं और मुख्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों से मिलेंगे। पीएम मोदी पार्टी मुख्यालय पहुंचकर वहां की गतिविधियों का जायजा लेंगे और लंबे समय से काम कर रहे कर्मियों का हालचाल जानेंगे।

   

आज शाम प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी दफ्तर में पहुंचकर वहां की रोजमर्रा की गतिविधियों की जानकारी लेंगे। इससे पहले लोकसभा चुनाव में भारी जीत के बाद, पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया था और उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार जताया था। हालांकि, उस समय वह मुख्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों और कुछ कार्यकर्ताओं से मिल नहीं पाए थे।

आज की मुलाकात में, पीएम मोदी उन सभी लोगों से मिलेंगे जिनसे वह पहले नहीं मिल सके थे। बीजेपी मुख्यालय में इस मुलाकात को लेकर कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। यह मुलाकात सरकार बनने के बाद पीएम मोदी की कार्यकर्ताओं और मुख्यालय के कर्मचारियों से पहली होगी।

Leave a Comment