Bihar

Bihar School Open : बिहार में कल से खुलेंगे सभी सरकारी और निजी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar School Open : बिहार में कल से खुलेंगे सभी सरकारी और निजी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश.

 

 

Bihar School Open : बिहार में सभी स्कूल सोमवार, 20 जनवरी से फिर से खुलेंगे। यह आदेश पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने जारी किया है। जिसके अनुसार यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। विदित हो कि राज्य में ठंड के कारण 8वीं तक के सभी स्कूल बंद थे।

   

आपको बता दें कि कई दिनों से स्कूल बंद थे, जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। जब ठंड कम हुई तो डीएम ने स्कूल खोलने का फैसला लिया। अब बच्चे फिर से स्कूल जा सकेंगे और अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे। स्कूल का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक रहेगा।

कल से खुलेंगे सभी सरकारी और निजी स्कूल :

पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने स्कूलों के खुलने का समय तय कर दिया है। ठंड को देखते हुए 25 जनवरी तक स्कूल, आंगनबाड़ी और प्री-स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेंगे। बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूल 20 जनवरी से खुलेंगे। अब पटना के तरह अन्य जिलों में भी स्कूल खोलने के आदेश जारी हो सकते हैं।

आदेश 20 जनवरी से 25 जनवरी तक लागू रहेगा :

डीएम चंद्रशेखर सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के अंतर्गत पटना जिले के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (पूर्व विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र) में सभी कक्षाओं के लिए सुबह 9 बजे से पहले और दोपहर 3.30 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक रहेगी। स्कूल प्रबंधन को यह निर्देश दिया जाता है। यह आदेश 20 जनवरी से 25 जनवरी तक लागू रहेगा।

Leave a Comment