भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने अचानक और चुपचाप कदम उठाते हुए 149 रुपये और 179 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को हटा दिया है। टैरिफ बढ़ोतरी के बाद जियो ने इन दोनों प्लान्स को पेश करना जारी रखा था, लेकिन उनकी वैलिडिटी कम कर दी गई थी। अब जियो ने इन प्लान्स को पूरी तरह से हटा दिया है, जिससे आउटगोइंग के लिए जियो का सिम एक्टिव रखना महंगा हो गया है।
149 रुपये वाले प्लान में 20 दिनों की वैलिडिटी, 1 जीबी डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते थे। इस प्लान की वैलिडिटी 6 दिन कम कर अब 14 दिन कर दी गई है। 179 रुपये वाले प्लान में पहले 24 दिनों की वैलिडिटी थी, जो अब घटाकर 18 दिन कर दी गई है। बाकी फायदे वही हैं।
जियो का नया मिनिमम वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान अब 189 रुपये का है। एयरटेल का 199 रुपये वाला प्लान केवल 10 रुपये सस्ता है। जियो के 189 रुपये वाले प्लान में 2GB मोबाइल डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस और जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान की कीमत पहले 155 रुपये थी, जो अब 22% बढ़ोतरी के बाद 189 रुपये हो गई है।
रिलायंस जियो ने अपने 17 प्रीपेड प्लान महंगे कर दिए हैं। 209 रुपये वाला प्लान अब 249 रुपये का हो गया है और इसकी वैधता 28 दिन की होगी। 239 रुपये का प्लान अब 299 रुपये का हो गया है और इसकी वैधता 28 दिनों की होगी। 299 रुपये का प्लान अब 349 रुपये का हो गया है। 349, 399 और 479 रुपये वाले प्लान की कीमत अब क्रमशः 399 रुपये, 449 रुपये और 579 रुपये हो गई है।
Cyber Fraud : बिहार में पिछले एक साल में 35 हजार से ज्यादा किशोर साइबर…
समस्तीपुर पुलिस ने दलसिंहसराय के खोकसा में शिक्षिका मनीषा हत्याकांड (BPSC Teacher Murder Case )…
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के बीडीओ अरुण कुमार निराला ने अपनी कार्यकुशलता और नेतृत्व…
इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस (Atul Subhash Case Update) में 3 दिन बाद सुनवाई होनी…
Samastipur News : तेजस्वी यादव 2025 में सीएम बनेंगे, बिहार की जनता अब मन बना…
Cyber Crime : समस्तीपुर में साइबर ठगों ने एक एक टेलर मास्टर के खाते से…