Dalsinghsarai

BPSC Teacher Murder Case : समस्तीपुर BPSC शिक्षिका हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, पति ने ही की थी हत्या.

समस्तीपुर पुलिस ने दलसिंहसराय के खोकसा में शिक्षिका मनीषा हत्याकांड (BPSC Teacher Murder Case ) मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार हत्या की साजिश शिक्षिका मनीषा के पति अनीष कुमार ने ही रची थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में संलिप्त मृतक मनीषा के पति अनीष कुमार, उसके ससुर नरेश साह, और सास सुनैना देवी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने अनीष को हथियार की आपूर्ति करने वाले दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता में दी।

इस दौरान उन्होंने बताया कि दिल दहलाने वाली यह हत्याकांड 24 दिसंबर 2024 की अहले सुबह हुई थी। इस मामले में पुलिस को सूचना मिली कि खोकसा गांव में नरेश साह की बहू और बीपीएससी शिक्षिका मनीषा देवी को घर में घुसकर किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। सुचना पर पहुंची पुलिस को मृतिका के ससुराल पक्ष ने हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया था। लेकिन इस मामले ने तब नया मोड़ लिया जब मृतिका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर ही हत्या का आरोप लगाया।

 

इस संबंध में मृतिका मनीषा के पिता एवं भाई ने पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन देते हुए यह जानकारी दी कि मृतिका की हत्या उसके ससुराल वालों के द्वारा ही किया गया है तथा मृतिका के मायके पक्ष के द्वारा हत्या का कारण पति -पत्नी के बीच चल रहे आपसी मतभेद बताया गया।

जिसके उपरांत दलसिंहसराय पुलिस के द्वारा मृतिका के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की गई तथा मृतिका के ससुराल पक्ष से पूछताछ करने पर यह बात प्रकाश में आई कि मृतिका की शादी चार साल पहले हुई थी। शादी के बाद आमदनी के लिए दोनों पति-पत्नी मिलकर एक यूट्यू चैनल चलाते थे। इसी बीच मृतिका मनीषा की नौकरी बीपीएससी शिक्षक के रूप में हो गयी। मनीषा की पोस्टिंग सरायरंजन प्रखंड के प्राथमिकी विद्यालय धुनिया टोल मनिका में हुई थी। जिसके बाद वह वही पर खेतापुर गाँव मे किराये पर मकान लेकर रहने लगी।

डीएसपी ने बताया कि उसके पति अनीष ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि नौकरी लगने के बाद बीच मनीषा का व्यवहार बदलने लगा था, जिसके कारण उन दोनों में विवाद होने लगा था। फिर एक दिन अनीष मनीषा को जरदस्ती वापस अपने घर ले आया। इसके बाद मनीषा अपने घर से ही विद्यालय आना-जाना करती थी।

पुलिस के अनुसार पति से परेशान होकर मनीषा अपने पति से अलग रहने लगी। जहां स्कूल जाती थी, वहीं किराए का रूम लेकर रहने लगी। चार महीने से वो वहीं रह रही थी। इस वजह से पति अनीष को शक था कि मनीषा का किसी से अफेयर है और वह उससे शादी कर लेगी। इसके बाद अनीश ने उसकी हत्या की साजिश रची और उसने 35 हजार रुपए में एक पिस्टल और 5 कारतूस खरीदा। जिसकी पेमेंट उसने अपने क्रेडिट कार्ड से किया। इसका प्रूफ भी पुलिस को मिला है।

 

 

फिर उसने 20 दिसंबर को दलसिंहसराय थाने में एक आवेदन दिया, जिसमें बताया था कि जमीन विवाद में मेरे पिता नरेश साह की हत्या हो सकती है। अगले दिन 21 दिसंबर को उसने गन पॉइंट पर मनीषा से एक सुसाइड नोट भी लिखवा लिया था। फिर 24 दिसंबर की सुबह मौका मिलते ही पूरी प्लानिंग के साथ अनीश ने मनीषा की गोली मार हत्या कर दी। मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के खोकशाहा गांव का है। हालांकि सुसाइड नोट में क्या लिखवाया गया था, यह पुलिस द्वारा क्लियर नहीं किया गया है।

इस बीच उसके पति अनिष कुमार को शक होने लगा मृतिका का किसी और पुरुष से घनिष्टता है तथा उसे डर हुआ कि कहीं वह उसे छोड़कर किसी दूसरे से शादी न कर ले। इसी बात को लेकर मृतिका के ससुराल वाले चिंतित रहने लगे। इसके बाद इन्ही सब बातों को लेकर परिवार में मुनमुटाव चल रहा था। इन्ही सब कारणों से मृतिका के पति अनिष कुमार, ससुर नरेश साह एवं सास के द्वारा मिलकर योजनाबद्ध तरीके से मृतिका मनीषा कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई तथा बचने के लिए हत्या का कारण जमीन विवाद बतलाया गया।

चूंकि मृतिका के ससुराल वालों का पूर्व से एक जमीन का विवाद भी उनके ग्रामीण मिथिलेश कुमार से चल ही रहा था। जिसके संबंध में उन्होंने आवेदन भी दिया गया था। मृतिका के ससुराल वालों द्वारा इस घटना को जमीनी विवाद में अज्ञात अपराधियों द्वारा घर में घुसकर मर्डर करने का रूप देने की कोशिश की गई थी। पुलिस के द्वारा मृतिका के ससुराल वालों के निशानदेही पर ही घटना में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद कर लिया गया है तथा मृतिका के पति के द्वारा जिस व्यक्ति से हथियार खरीदा गया था, उस वयक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में मृतिका के पति अनिष कुमार, ससुर नरेश कुमार साह, सास सुनैना देवी के साथ-साथ हथियार सप्लाई करने वाले ललन कुमार और हर्षित राज शामिल हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Recent Posts

Samastipur News : समस्तीपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला ! मौके पर हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम.

समस्तीपुर में गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक युवक…

8 hours ago

UPSC Success Story: समस्तीपुर के सौरभ सुमन ने यूपीएससी में किया कमाल, प्रथम प्रयास में ही हासिल किया 391वां रैंक.

UPSC Success Story : समस्तीपुर के लाल सौरभ सुमन ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता…

11 hours ago

PM Modi Bihar Visit : बिहार से पीएम मोदी की हुंकार ! बोले -‘आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे, कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी’.

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक बड़ी जनसभा…

12 hours ago

Road Accident : समस्तीपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचला, इलाज के दौरान हुई मौत, ट्रक चालक वाहन सहित फरार.

Road Accident :  समस्तीपुर जिले में सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो…

13 hours ago

BPSC Exam 2024 : बीपीएससी मुख्य परीक्षा पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार.

सुप्रीम कोर्ट ने 25 अप्रैल को होने वाली बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की मुख्य…

15 hours ago

Bihar Weather Alert : बिहार में 25 तक चलेगी लू, पारा 40 के पार पहुंचा.

बिहार 25 अप्रैल तक लू की चपेट में रहेगा। इस दौरान दक्षिण बिहार के साथ…

15 hours ago