भारतीय रेलवे ने यात्रियों के सफर को अधिक आरामदायक बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। रेलवे ने घोषणा की है कि लंबी दूरी की 46 ट्रेनों में जनरल कैटेगरी के कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी। प्रत्येक ट्रेन में जनरल कैटेगरी के दो अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे, जिससे कुल 92 कोच बढ़ाए जाएंगे। भारतीय रेलवे का नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है और रोजाना करोड़ों लोग इसकी सेवाओं का लाभ उठाते हैं।
जनरल कैटेगरी के कोच
भारतीय रेलवे की ट्रेनों में जनरल कैटेगरी के कोच भी होते हैं, जिनमें आपातकालीन स्थिति में बिना रिजर्वेशन के यात्रा की जा सकती है। हालांकि, जनरल कोचों की स्थिति हमेशा से चिंताजनक रही है, क्योंकि यह कोच अक्सर भीड़ से भरे होते हैं। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
इन ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल कैटेगरी के कोच
भारतीय रेलवे ने जिन 46 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है, उनमें शामिल हैं:
गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस (15634/15633)
गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस (15631/15632)
सिलघाट टाउन ताम्बरम नागौन एक्सप्रेस (15630/15629)
गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (15647/15648)
गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस (15651/15652 और 15653/15654)
गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस (15636/15635)
गुवाहाटी बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12510/12509)
डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस (15909/15910)
वाराणसी इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20415/20416)
काशी महाकाल वाराणसी इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20413/20414)
धनबाद आलाप्पुड़ा एक्सप्रेस (13351/13352)
काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस (14119/14120)
जयपुर मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12976/12975)
तिरुपति कोल्लम एक्सप्रेस (17421/17422)
हावड़ा सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस (12703/12704)
बेंगलुरु भागलपुर एक्सप्रेस (12253/12254)
यशवंतपुर कन्नूर एक्सप्रेस (16527/16528)
अजमेर मैसूर एक्सप्रेस (16209/16210)
हावड़ा सिकंदराबाद एक्सप्रेस (12703/12704)
मैसूर तूतीकोरिन एक्सप्रेस (16236/16235)
जोधपुर बेंगलुरु एक्सप्रेस (16507/16508)
केएसआर बेंगलुरु सिटी बेलगावी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20653/20654)
चेन्नई सेंट्रल हुबली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (17311/17312)
बेंगलुरु भागलपुर अंग एक्सप्रेस (12253/12254)
बैंगलोर सिटी सांगली रानी चेनम्मा एक्सप्रेस (16559/16590)
कोटा जंक्शन दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (09817/09818)
कोटा सिरसा एक्सप्रेस (19813/19814)
भावनगर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12972/12971)
वेरावल जंक्शन मुंबई बांद्रा वेरावल जंक्शन सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस (19217/19218)
मुंबई बांद्रा-भुज कच्छ सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22956/22955)
भुज दादर सायाजी नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20908/20907)
मुंबई बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस (11301/11302)
मुंबई अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12111/12112)
छत्रपति शिवाजी टर्मिनल नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस (12139/12140)
इस फैसले से यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि इससे जनरल कोचों में भीड़ कम होगी और यात्रा अधिक आरामदायक हो सकेगी।
समस्तीपुर के शिवाजी नगर इलाके में गुरुवार का दिन लोगों के लिए किसी रोमांचक फिल्म…
बिहार में 6 नए पीपा पुलों का निर्माण किया जाएगा। ये पुल पटना के अलावा…
Samastipur News : समस्तीपुर में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया।…
Manmohan Singh Death : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन…
घरेलू कलह और नशे की लत अक्सर परिवारों में तनाव को बढ़ाते हैं। ऐसा ही…
Aaj Ka Rashifal 27 December 2024 : आज चंद्रमा तुला राशि से वृश्चिक राशि में…