घरेलू कलह और नशे की लत अक्सर परिवारों में तनाव को बढ़ाते हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सामने आया, जब एक युवक ने आपसी विवाद के बाद अपना हाथ ब्लेड से काट लिया। इस घटना ने न केवल परिवार में बल्कि समस्तीपुर सदर अस्पताल में भी हलचल मचा दी।
समस्तीपुर सदर अस्पताल में हंगामा उस समय शुरू हुआ जब नशे की हालत में छोटू कुमार को उसकी मां और पुलिस टीम ने भर्ती कराया। छोटू ने बताया कि उसकी शादी को 8 साल हो चुके हैं और उसके दो बच्चे हैं। पिछले छह महीने से पत्नी के व्यवहार में बदलाव के कारण विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर उसने ब्लेड से अपना हाथ काट लिया।
अस्पताल में मौजूद छोटू ने मीडियाकर्मियों को धमकी देने के साथ-साथ अपनी चाचा द्वारा पिटाई और पत्नी से झगड़े की बात कही। उसकी मां मोनकिया देवी ने कहा कि छोटू पहले कमाई करता था और सास-ससुर पर खर्च करता था, लेकिन अब वह बेरोजगार है और दिनभर घर पर रहता है। नशे की हालत में वह अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ता है।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की डायल 112 टीम ने छोटू को अस्पताल में भर्ती कराया। सब-इंस्पेक्टर अर्जुन राम ने बताया कि छोटू की मां की सूचना पर कार्रवाई की गई। फिलहाल छोटू के हाथ में टांका लगाया गया है और उसकी हालत स्थिर है। मीडियाकर्मियों द्वारा वीडियो बनाने की कोशिश पर छोटू ने आक्रामक रुख अपनाया। हालांकि, जो वीडियो सामने आया उसमें उसका चेहरा नहीं दिख रहा था, लेकिन उसकी बातें स्पष्ट सुनी जा सकती थीं।
Cyber Fraud : बिहार में पिछले एक साल में 35 हजार से ज्यादा किशोर साइबर…
समस्तीपुर पुलिस ने दलसिंहसराय के खोकसा में शिक्षिका मनीषा हत्याकांड (BPSC Teacher Murder Case )…
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के बीडीओ अरुण कुमार निराला ने अपनी कार्यकुशलता और नेतृत्व…
इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस (Atul Subhash Case Update) में 3 दिन बाद सुनवाई होनी…
Samastipur News : तेजस्वी यादव 2025 में सीएम बनेंगे, बिहार की जनता अब मन बना…
Cyber Crime : समस्तीपुर में साइबर ठगों ने एक एक टेलर मास्टर के खाते से…