News

Home Loan : सस्ता होगा होम-कार लोन ! RBI कर सकता है ब्याज दरों में कटौती, 6 जून को होगा ऐलान.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Home Loan : सस्ता होगा होम-कार लोन ! RBI कर सकता है ब्याज दरों में कटौती, 6 जून को होगा ऐलान.

 

Home Loan Rate : अगर घर खरीदने के लिए सस्ते होम लोन का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। जल्द ही होम लोन का ब्याज दर गिरकर 7.75 फीसदी से कम रह जाएगा। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 6 जून की सुबह ब्याज दर में कमी का ऐलान करने वाला है। उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कमी करेगा। इससे रेपो रेट घटकर 5.75 फीसदी पर आ जाएगा। अभी रेपो रेट 6 फीसदी है। इस साल आरबीआई रेपो रेट में दो बार कमी कर चुका है। वह तीसरी बार 6 जून को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी कर सकता है।

 

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा शुक्रवार को यानी 6 जून को सुबह 10 बजे हर दो महीने पर होने वाली मौद्रिक नीति का ऐलान करेंगे। सबकी नजरें कल होने वाली घोषणाओं पर लगी है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें नीतिगत दरों में 0.25 प्रतिशत से लेकर 0.50 प्रतिशत तक कटौती करने की घोषणा हो सकती है।

विदित हो कि इस समय कई सरकारी बैंकों के होम लोन के इंटरेस्ट रेट्स अभी 7.75 से 7.9 फीसदी के बीच है। अगर RBI शुक्रवार (6 जून) को रेपो रेट में कमी करता है तो इन बैंकों के होम लोन के इंटरेस्ट रेट्स 7.75 फीसदी से नीचे आ जाएंगे। इन बैंकों में UCO Bank, Union Bank of India, Canara Bank, Indian Bank और Bank of India शामिल हैं। RBI के रेपो रेट घटाने पर बैंक होम लोन और कार लोन के इंटरेस्ट रेट में कमी करते हैं। हालांकि, वे फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी इंटरेस्ट घटाते हैं।

इस साल पहली बार RBI ने फरवरी में रेट घटाया था

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के इकोनॉमिक रिसर्च डिपार्टमेंट ने 6 जून को रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की कमी का अनुमान जताया है। कई सालों के बाद इस साल फरवरी में आरबीआई ने पहली बार रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी की थी। फिर, उसने रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट्स घटाया था। इससे इस साल की शुरुआत में जो रेपो रेट 6.5 फीसदी पर था, वह अब घटकर 6 फीसदी पर आ गया है। सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने रेपो रेट में के बाद होम लोन और कार लोन के इंटरेस्ट रेट्स में कमी की है।

 

आरबीआई इस साल रेट में कमी का सिलसिला रख सकता है जारी :

कुछ प्राइवेट बैंकों ने इंटरेस्ट रेट में कमी नहीं की है। बैंकबाजार के मुताबिक, Axis Bank और ICICI Bank ने होम लोन के इंटरेस्ट रेट्स में कमी नहीं की है। लेकिन, इन बैंकों के भी इंटरेस्ट रेट्स में कमी होने की उम्मीद है। बैंकबाजार डॉट कॉम के मुताबिक, 1 करोड़ रुपये के 20 साल के होम लोन पर इंटरेस्ट रेट 7.75 से 9.35 फीसदी के बीच है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस साल इंटरेस्ट रेट्स में कमी का सिलसिला जारी रह सकता है।