सोशल मीडिया के जमाने में कब किसको किससे प्यार हो जाए पता नहीं चलता। ऐसा ही एक मामला भागलपुर जिले से सामने आया है, जहां यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली शादीशुदा महिला को फेसबुक (Facebook) पर भागलपुर के एक युवक से प्यार हो गया। जब महिला को पता चला कि युवक की शादी कहीं और हो गई है तो वह अपने बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के घर पहुंच गई और युवक से शादी की जिद करने लगी।

युवक के घर धरने पर बैठी महिला:

जानकारी के मुताबिक मामला जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव का है। शादीशुदा महिला का नाम बिंदिया कुमारी है। बताया जा रहा है कि तेतरी गांव निवासी मोहम्मद मेराज अली मजदूरी करने यूपी के गाजियाबाद गया था। इसी दौरान दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई। फिर दोनों में दोस्ती हुई और दोस्ती कब प्यार में बदल गई, उन्हें पता ही नहीं चला। तीन साल तक शादीशुदा महिला और युवक के बीच प्रेम संबंध रहा और लड़के ने महिला से शादी करने की बात कही।


वहीं, मोहम्मद मेराज अली पांच महीने पहले ही अपने घर लौटा था। यहां उसके परिजनों ने उसकी शादी दूसरी लड़की से करा दी। जब विवाहिता को इसकी जानकारी हुई तो वह अपने परिवार और बच्चों को छोड़कर प्रेमी से मिलने नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव पहुंच गई और युवक के घर पर धरना पर बैठ गई। महिला युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी है।

विवाहिता ने प्रेमी पर लगाए ये आरोप:
इसके बाद लड़के के परिजनों ने पुलिस (बिहार पुलिस) को सूचना दी। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता को थाने ले आई। विवाहिता ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और धोखा देने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।