Categories: News

Samastipur School Closed : समस्तीपुर में 8वीं तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी.

Samastipur School Closed  : समस्तीपुर में भीषण शीतलहर और ठंड को देखते हुए जिले के 8 वीं तक सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बुधवार को इस संबंध में एक लिखित आदेश जारी कर दिया है। डीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि आगामी 25 जनवरी, 2025 तक कक्षा 1-8 तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला किया है।

 

बता दें कि बिहार में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य में भीषण सर्दी और घने कोहरे के कारण कई जिलों में कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को 25 2025 तक का अवकाश घोषित किया गया है। इसी क्रम में खराब मौसम को देखते हुए आज समस्तीपुर में भी 8वीं तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद को करने के आदेश जारी किए गए हैं। लेकिन अध्यापक और प्रधानाध्यापक विद्यालय में उपस्थित होकर अपना काम करते रहेंगे। यह आदेश 23 जनवरी से 25 जनवरी तक लागू रहेगा।

 

डीएम के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है किपिछले दो दिन से जिले में अधिक ठंड तथा विशेष रूप से सुबह और शाम के समय कम तापमान की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इस देखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत जिले के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आँगनबाड़ी केन्दों सहित ) में कक्षा 01 से 08 (प्री-प्राईमरी सहित) के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जाता है। इस दौरान विद्यालयों में पठन पाठन का कार्य बंद रहेगा।

इसके साथ ही 8 वीं से ऊपर की कक्षाओं का संचालन का समय में बदलाव कर सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक करते हुए प्रातः 10:00 बजे से पहले एवं अपराह्न 04:00 बजे के पश्चात् वर्ग संचालन पर प्रतिबंध लगाया जाता है।

 

 

 

 

 

उक्त जानकारी देते हुए डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के कारण जिले में 8वीं तक के सभी स्कूलों में अगले तीन दिन यानि गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को छुट्टी रहेगी। वहीं रविवार 26 जनवरी को सभी स्कूल खेले रहेंगे।

उन्होंने कहा कि डीएम के आदेशानुसार सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई और बिहार बोर्ड समेत सभी बोर्ड के निजी एवं सरकारी स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। सभी विद्यालय प्रबंधन को इसको लेकर निर्देश दिया गया है कि वे डीएम के द्वारा जारी आदेश के अलोक में अपने स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निधारित करेंगे। इसके साथ ही प्री- बोर्ड व बोर्ड की परीक्षा को लेकर संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं / परीक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा और पूर्ववत जारी रहेगा।

Recent Posts

Attack on Anant Singh : बाहुबली नेता अनंत सिंह पर जानलेवा हमला ! 60-70 राउंड चली गोली, मोकामा में तनाव.

Attack on Anant Singh : बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत…

48 minutes ago

Samastipur News : महागठबंधन की सरकार बनते ही सभी महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये महीना – अख्तरुल इस्लाम शाहीन.

Samastipur News : समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के बेझाडीह तथा लगुनिया सूर्यकंठ में बुधवार को 'माई…

2 hours ago

CM Nitish Kumar : बड़ी खबर ! मणिपुर में सीएम नीतीश ने नहीं लिया है समर्थन वापस, राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले – ‘सब अफवाह है!’

CM Nitish Kumar : मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह…

3 hours ago

Road Accident : बिहार में भीषण सड़क हादसा, पिकअप और जीप की टक्कर में दो की मौत, कई लोग जख्मी.

Road Accident : बिहार में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गोपालगंज के कुचायकोट…

3 hours ago

Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस का रातभर पैदल गश्ती का नया कदम.

समस्तीपुर शहर में अपराध पर नियंत्रण और स्मार्ट पुलिसिंग को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस…

3 hours ago

Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार.

Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिले के खानपुर थाना की…

5 hours ago