मृतकों की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के ढेबवां गांव निवासी मौलादीन अंसारी (50 वर्ष) और बंजरिया गांव निवासी योगेंद्र मांझी (58 वर्ष) के रूप में हुई। बताया जाता है कि योगेंद्र मांझी एक केस की तारीख पर कोर्ट जा रहे थे। जबकि, मौलादीन अपनी बीमार बेटी से मिलने अस्पताल जा रहे थे। दोनों एक जीप पर सवार होकर जा रहे थे। दुर्घटना में जीप पर सवार गोपालपुर थाना क्षेत्र के ढेबवां गांव निवासी मौलादीन (50) और बंजरिया गांव निवासी जोगिंदर मांझी (55) की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के दौरान जीप में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन पलट गए।
बताया जाता है कि जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजुरी गांव के समीप यात्रियों से भरी कमांडर जीप सेमरा से गोपालगंज जा रही थी। खजुरी गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे पलट गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घना कोहरा और तेज रफ्तार दुर्घटना का मुख्य कारण रहा।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुचायकोट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मौलादीन अंसारी और योगेंद्र मांझी को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल पूनम देवी और पुतुल देवी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया।
सम्भावित युद्ध या आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए समस्तीपुर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट…
Samastipur News : भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध के मद्देनज़र पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था…
समस्तीपुर नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में आनेवाले मानसून को देखते हुए…
Road Accident : समस्तीपुर में एक ई-रिक्शा एवं बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गयी।…
Samastipur Bank Loot : समस्तीपुर बैंक लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ…
Bihar News : बिहार के सड़क परियोजनाओं को बड़ी सौगात मिली है। राज्य में सड़क…