National

Delhi Election Result 2025 LIVE : प्रसिद्द अवध ओझा सर चुनाव हारे, रविंद्र सिंह नेगी को दी जीत की बधाई.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Delhi Election Result 2025 LIVE : प्रसिद्द अवध ओझा सर चुनाव हारे, रविंद्र सिंह नेगी को दी जीत की बधाई.

 

Delhi Election Result 2025 LIVE UPDATES : आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने का दिन है, जो बीजेपी के लिए खुशी लेकर आया है क्योंकि पार्टी राज्य में बड़ी जीत हासिल करती दिख रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता और सोशल मीडिया पर चर्चित चेहरा अवध ओझा पटपड़गंज विधानसभा सीट से बुरी तरह हार गए हैं। उन्हें बीजेपी के दिग्गज नेता रविंद्र सिंह नेगी ने हराया है।

 

दरअसल, पटपड़गंज सीट से आप उम्मीदवार अवध ओझा ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत हार है। मैं लोगों से जुड़ नहीं पाया। मैं लोगों से मिलूंगा और अगला चुनाव यहीं से लड़ूंगा। अवध ओझा को बीजेपी नेता रविंद्र सिंह नेगी ने भारी मतों के अंतर से हराया है।

अवध ओझा ने रविंद्र सिंह नेगी को बधाई दी :

वहीं पटपड़गंज विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना केंद्र पर जब अवध ओझा ने बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी से मुलाकात की तो दोनों के बीच काफी गर्मजोशी देखने को मिली। अवध ओझा ने रविंद्र सिंह नेगी को जीत की बधाई दी इस दौरान रवींद्र सिंह नेगी ने अवध ओझा को ‘भाई’ कहकर संबोधित किया।