Patori

Fire in Samastipur : समस्तीपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो घर सहित 50 हजार नकदी जलकर राख.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Fire in Samastipur : समस्तीपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो घर सहित 50 हजार नकदी जलकर राख.

 

 

Fire in Samastipur : समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के दुबहा गांव के वार्ड 3 मोहल्ला में शुक्रवार की रात हुई आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए। इस घटना में 50 हजार नकदी के अलावा एक बाइक, कपड़े, अनाज आदि भी जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही लोग जुटे और आपसी सहयोग से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था।

   

घटना के संबंध में पीड़िता शिवानी देवी ने बताया कि रात में अचानक बिजली बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होने से घर में आग लग गई। सभी ने किसी तरह घर से भागकर अपनी जान बचाई। घर से निकली चिंगारी से नरेश महतो के घर में भी आग लग गई।

 

 

जब तक लोग संभल पाते सब कुछ जलकर राख हो गया। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। जिससे आग फैल नहीं सकी। अगर ग्रामीण सहयोग नहीं करते तो आसपास के और भी घर आग की चपेट में आ जाते।

इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया के पति राजद नेता रविन्द्र कुमार सहनी सहित भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा पीड़ित परिवार को यथासंभव सहायता उपलब्ध कराई तथा अनुमंडल प्रशासन को पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधानों के अनुसार उपलब्ध सहायता जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को कहा।

Leave a Comment