RRB Group D Vacancy 2025: रेलवे ग्रुप डी भर्ती के 32000 से ज्यादा पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एक अहम नोटिस जारी किया है। इसमें आयु सीमा नियम बदलने और सही वैकेंसी संख्या के बारे में जानकारी दी गई है। जारी नोटिस के मुताबिक अब आयु की गणना 01 जनवरी 2025 से की जाएगी, जबकि पहले जारी संक्षिप्त नोटिस में कहा गया था कि आयु की गणना 01 जुलाई 2025 से की जाएगी। इसके अलावा ताजा नोटिस में आरआरबी ग्रुप डी (लेवल-1) के रिक्त पदों की संख्या 32438 कर दी गई है यानी अब रिक्तियों की संख्या बढ़ा दी गई है।
आपको बता दें कि रेलवे ग्रुप डी के 32438 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 तय की गई है। आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए साधारण 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। ग्रुप डी की नौकरियों के लिए अभ्यर्थियों के लिए अब आईटीआई डिप्लोमा अनिवार्य नहीं होगा। इससे पहले तकनीकी विभागों में आवेदन करने के लिए कक्षा-10वीं उत्तीर्ण होने के साथ-साथ राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) द्वारा दिया जाने वाला एनएसी या आईटीआई डिप्लोमा अनिवार्य था। बिना एनएसी या आईटीआई डिप्लोमा वाले अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकते थे।
बीते महीनों में जारी विभिन्न रेलवे भर्तियों की तरह ग्रुप डी भर्ती के नोटिस में भी अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट का उल्लेख है। कोविड महामारी के कारण ग्रुप डी भर्ती की अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी गई है। अधिकतम आयु सीमा 33 की जगह 36 वर्ष तय की गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि यह छूट केवल एक बार के लिए है।
आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये (सीबीटी में उपस्थित होने पर 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे) और एससी/एसटी/ईबीसी/महिला/ट्रांसजेंडर को 250 रुपये (सीबीटी में उपस्थित होने पर पूरी फीस वापस कर दी जाएगी) का भुगतान करना होगा।
Samastipur News : समस्तीपुर में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का हड़ताल चौथे दिन भी जारी…
Rail News : बिहार में लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को गर्मी और…
Viral Video : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। लेकिन यहां आश्रयणी पक्षी स्थल के…
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के पटोरी से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। मिली…
Samastipur News : समस्तीपुर में एक विवाहिता का फंदे से लटका हुआ शव उसके ससुराल…
Samastipur Accident : समस्तीपुर से पूजा अर्चना करने देवघर गए श्रद्धालूओं से भरी एक पिकअप…