Samastipur

Samastipur News : 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे किसान उज्जवल, अनोखे ढंग से करते हैं फल और सब्जी की बागवानी.

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के प्रगतिशील किसान उज्जवल कुमार झा को सरकार की और से दिल्ली में 26 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। इस दौरान कांबोज सरकार के चार दिन तक मेहमान होंगे। सरकार की और से उन्हें 4 दिन के लिए दिल्ली में आने के लिए निमंत्रण दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार उनको 25 जनवरी को दिल्ली बुलाया गया है। वे 25 जनवरी को दिल्ली पहुंचेंगे और 25 जनवरी से 28 जनवरी तक अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जिसमें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड को वीआईपी गैलरी में बैठकर देखने का मौका मिलेगा। उन्हें इस सम्मान के लिए उद्यान विभाग की ओर से ट्रेन का टिकट भी मुहैया कराया गया है।

बता दें कि जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर उत्तर पंचायत के मिल्की गांव के निवासी उज्जवल कुमार झा ने बागवानी में कई सफलताएँ हासिल की हैं। वे केला, पपीता और सब्जी की बागवानी आधुनिक कृषि तकनीक से करते हैं, जिससे उन्हें दोगुना फायदा हो रहा है। इस वजह से वे इलाके के किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हैं। इससे पहले उन्हें 2024 के बागवानी महोत्सव में मुख्यमंत्री नितीश कुमार और साल 2022 में बिहार के कृषि मंत्री के द्वारा सम्मानित किया जा चूका है।

नौकरी छोड़ दस साल से कर रहे बागवानी :

बता दें किसान उज्जवल कुमार झा स्नातक डिप्लोमा इलेक्ट्रीशियन हैं। कम वेतन होने के कारण 2015 में उन्होंने प्राइवेट नौकरी छोड़ खेती शुरू की थी। इसके बाद कृषि बागवानी के माध्यम से उन्होंने परिवार की आर्थिक स्थित सुदृढ करने के साथ कई सफलताएं भी हासिल की। उन्होंने बताया कि प्रारंभ में वे परंपरागत खेती करते थे। जिसमें में लागत अधिक था और मुनाफा कम होता था। जिसके बाद सब्जी की खेती करने का विचार किया।

जिसके लिए उन्होंने प्रखंड उद्यान पदाधिकारी से मुलाकात की। प्रखंड उद्यान पदाधिकारी की सलाह पर उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ढाई एकड़ खेत में मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई सिस्टम लगवाया। इसके बाद सब्जी में परवल प्रभेद पूसा टू लगाया। उन्होंने बताया कि मिनी स्प्रिंकलरसिस्टम लगाने से परवल के मुख्य किट माइट प्रकोप काफी कम हो गया। साथ ही साथ फसल को पानी समय पर मिलने की वजह कारण फूल गिरना काफी कम हो गया, जिससे फलन बढ़ने से सब्जी का उत्पादन काफी अच्छा हुआ। उन्होंने बताया कि मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई सिस्टम से लागत खर्च काफी कम हो गया, इसके साथ ही परवल का उत्पादन एवं गुणवत्ता बहुत ही बढ़िया हो गयी। जिससे बाजार में मूल्य भी अच्छा मिला।

आपको बता दें कि 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से इस बार गणतंत्र दिवस परेड में देशभर से करीब 10 हजार विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। आमंत्रित अतिथियों में सरपंच, आपदा राहत कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, कारीगर और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थी जैसे विविध पृष्ठभूमि के लोग शामिल हैं। साथ ही आमंत्रित सदस्यों में कृषि, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य और कौशल विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों के साथ-साथ प्रमुख सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेने वालों को विशेष तवज्जो दी गई है।

Recent Posts

Jobs Camp : समस्तीपुर में 5 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला, चयन होने पर मिलेगी ₹1,00,000 तक सैलरी.

Jobs Camp : बिहार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार कृत संकल्प…

35 minutes ago

Samastipur News : समस्तीपुर में ताजपुर गोलीकांड मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस ने ताजपुर थाना क्षेत्र के रामापुर महेशपुर पिछले वर्ष 21…

2 hours ago

Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6837 इंजीनियरों को सौंपा नियुक्ति पत्र, 12 लाख नौकरियां देने का किया वादा.

Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के संवाद कक्ष में आयोजित कार्यक्रम…

2 hours ago

Samastipur News : समस्तीपुर में पीडीएस डीलर गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, राशन वितरण का कार्य ठप.

Samastipur News : समस्तीपुर में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का हड़ताल चौथे दिन भी जारी…

3 hours ago

Rail News : बिहार के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने दी पहली स्लीपर वंदे भारत की सौगात, मिलेंगी ये सुविधाएं.

Rail News : बिहार में लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को गर्मी और…

4 hours ago

Viral Video : सरकारी दफ्तर में शराब पार्टी ! दरोगा और सिपाही ने ने छलकाया जाम, वीडियो वायरल.

Viral Video : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। लेकिन यहां आश्रयणी पक्षी स्थल के…

4 hours ago