BPSC Assistant Professor Recruitment : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1,711 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां राज्य के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में की जाएंगी। हर तरह के आरक्षण का लाभ बिहार राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 मई 2025 से बढ़ाकर 15 मई, 2025 कर दी गई है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए https://bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता : संबंधित विषय में एमडी/एमएस / डीएनबी या एमडीएस की डिग्री हो। संबंधित विषय में सीनियर रेजिडेंट / ट्यूटर के रूप में तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।

वेतनमान – 15600-39100, ग्रेड पे – 6600 ।

उम्र सीमा – अनारक्षित वर्ग – 48 वर्ष। आरक्षित वर्ग – 48 वर्ष।

चयन प्रक्रिया : इसके लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन शैक्षिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट, कार्यानुभव, साक्षात्कार के आधार पर होगा ।

किस विभाग में कितने पद :
एनाटॉमी – 69
एनेस्थिसियोलॉजिस्ट (निश्चेतना) – 125
बायोकेमिस्ट्री – 60
दंत रोग – 23
नेत्र रोग – 64
नाक, कान व गला – 65
एफएमटी – 59
माइक्रोबायोलॉजी – 60
औषधि – 120
हड्डी रोग – 76
स्त्री रोग एवं प्रसव – 120
मनोरोग – 63
फिजियोलॉजी – 62
फार्माकोलॉजी – 59
पीएसएम – 56
पैथोलॉजी – 84
शिशु रोग – 106
पीएमआर – 43
रेडियोलॉजी – 73
चर्म व रति रोग- 67
टीबी एंड चेस्ट – 68
जेरियाट्रिक्स – 36
रेडियोथेरेपी- 76
स्पोर्ट्स मेडिसिन – 03

इमरजेंसी मेडिसिन – 74

