Samastipur News : समस्तीपुर सदर अस्पताल में रविवार की शाम उस समय अफरा – तफरी मची गई, जब बाइक सवार दो युवक एक युवती को बेहोशी की स्थिति अस्पताल के गेट पर छोड़कर फरार हो गए। युवती के मुंह से झाग आ रहा था। इसके बाद वहां मौजूद अस्पताल कर्मियों ने लड़की को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे बचाने का काफी कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने उसके शव को जब्त कर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया है।

बताया गया है कि लड़की ने विषाक्त पदार्थ खाया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी। इमरजेंसी वार्ड में मौजूद कर्मी के अनुसार युवती ने मरने से पहले अपनी पहचान खुशबु कुमारी (18) विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी गंगा प्रसाद सिंह की पुत्री के रूप में बताया। उसके पास 2 मोबाइल फोन भी मिला है।

अस्पताल कर्मियों ने लड़की के बताए पते पर संपर्क कर इसकी सुचना दी। जिसके बाद उसके जीजा कृष्ण कुमार सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने बताया की खुशबु समस्तीपुर में ही डेरा लेकर पढ़ाई करती थी। वहां यहां कैसे आयी और उसकी मौत कैसे हुई इसकी कुछ भी जानकारी उन्हें नहीं है।

इसके बाद सुचना पर युवती के पिता सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री समस्तीपुर में डेरा लेकर रहती थी। वह पढ़ाई के साथ – साथ किसी मॉल में भी काम करती थी। मृतका की मां की भी मौत करीब सात पूर्व हो चुकी है।


इस संबंध में एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवती के मौत का कारण की स्पष्ट होगा। परिजनों ने अभी तक इस मामले में कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन के मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


