Bihar Teacher Jobs : नीतीश सरकार विधानसभा चुनाव से पहले नौकरियों को लेकर किए गए वादों को पूरा कर रही है। इसी क्रम में बिहार बोर्ड ने तीसरे चरण की योग्यता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस परीक्षा में पास होने वाले नियोजित शिक्षकों को नीतीश सरकार राज्य कर्मी का दर्जा देगी।

बिहार बोर्ड के मुताबिक इसका आवेदन आज यानी 22 फरवरी से शुरू हो गया है और आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 है. तीसरे चरण में कक्षा एक से 12वीं तक के कुल 61 विषयों की परीक्षा होगी। यह परीक्षा मई 2025 में आयोजित की जा सकती है।

बिहार बोर्ड के मुताबिक इसके लिए अभ्यर्थियों को 1100 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। जिन्होंने पहले आवेदन किया था और परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, उन्हें शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं होगी। वे भी परीक्षा दे सकेंगे। यह परीक्षा ढाई घंटे की होगी. परीक्षा के दौरान निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाएगा। पहले और दूसरे चरण में उत्तीर्ण नहीं होने वाले और परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले नियोजित शिक्षकों को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने को कहा गया है।


गौरतलब है कि बिहार सरकार ने राज्य के करीब 4.75 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने के लिए पांच बार दक्षता परीक्षा का अवसर देने की घोषणा की थी। दो बार दक्षता परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। आपको बता दें कि दक्षता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलेगा। इसके बाद ये सभी शिक्षक विशेष शिक्षक कहलाएंगे। इन्हें बिहार लोक सेवा आयोग के जरिए नियुक्त शिक्षकों की तर्ज पर वेतन और अन्य सुविधाएं मिलेंगी। पहले चरण की दक्षता परीक्षा में 1.87 लाख शिक्षक पास हुए थे जबकि दूसरे चरण में 65716 शिक्षक पास हुए थे।
