Bihar

Road Accident : मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों को पिकअप ने रौंदा, एक की मोके पर मौत, दो छात्र जख्मी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Road Accident : मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों को पिकअप ने रौंदा, एक की मोके पर मौत, दो छात्र जख्मी.

 

Road Accident : बिहार के दरभंगा में आज एक अनियंत्रित पिकअप ट्रक ने बाइक सवार मैट्रिक के छात्रों को रौंद दिया। इस हादसे में एक छात्र घनश्याम यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों घायल छात्रों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जिसमें एक छात्र प्रदीप यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना जिले के बेंता थाना क्षेत्र के चिपलिया चौक के पास हुई।

 

मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे थे सभी छात्र:

बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के नैनाघाट गांव से बाइक पर सवार होकर तीन छात्र घनश्याम यादव, प्रदीप शहर के सर्वोदय उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे थे। इसी दौरान हुंडई शोरूम के पास एक टेंपो ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे तीनों छात्र सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही एक पिकअप ने तीनों को रौंद दिया। एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल छात्रों को डीएमसीएच ले गई। जहां से एक छात्र का इलाज कराया गया और फिर उसे परीक्षा केंद्र ले जाया गया। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के नैनाघाट निवासी दयाराम यादव के पुत्र घनश्याम यादव के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक का नाम प्रदीप यादव बताया गया है।

मृतक के मामा लक्ष्मण यादव ने बताया कि उसका भांजा बाइक से मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहा था। इसी दौरान बीएमपी 13 से आगे हुंडई सर्विस सेंटर के पास पिकअप की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वहीं एक छात्र प्रदीप यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।

इस संबंध में बेंता थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घायल छात्र का इलाज कराया जा रहा है। हालांकि घायल छात्र के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं। वहीं मृत छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।