JOBS

Bihar Sarkari Jobs : नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला, स्वास्थ्य विभाग के इन पदों पर नौकरी के लिए नियम बदले.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Sarkari Jobs : नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला, स्वास्थ्य विभाग के इन पदों पर नौकरी के लिए नियम बदले.

 

Bihar Sarkari Jobs : बिहार की नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने अधीन औषधि नियंत्रण प्रयोगशाला तकनीकी संवर्ग में नियुक्ति के नियमों में बदलाव किया है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

 

नए नियम के अनुसार अब सरकारी विश्लेषक जीवाणु विज्ञानी और तकनीशियन जैसे पदों पर नियुक्ति कार्य अनुभव और लिखित परीक्षा के आधार पर होगी।

लिखित प्रतियोगी परीक्षा और कार्य अनुभव के लिए कुल निर्धारित अंक सौ होंगे। लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी और पिछले कार्य अनुभव पर हर एक वर्ष के लिए पांच अंक दिए जाएंगे। जो अधिकतम पांच वर्ष या अधिकतम 25 अंकों तक के लिए होगा।

पुराने कार्य अनुभवों में अभ्यर्थी द्वारा राज्य के अधीन किसी गैर निजी प्रयोगशाला जैसे बिहार सरकार, केन्द्र सरकार, नगर पालिका, पंचायती राज संस्थाएं एवं सार्वजनिक संस्थाएं, सैनिक आदि में पूर्व में संविदा के आधार पर समकक्ष पदों पर प्रति वर्ष की गई संतोषजनक सेवा के लिए पांच अंक दिए जा सकेंगे। लेकिन वरीयता का लाभ उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा जो न्यूनतम अर्हता अंक प्राप्त करेंगे।