Education

NEET UG 2025 : कड़े पहरे में हुई नीट यूजी की परीक्षा, देशभर में सात धराए.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


NEET UG 2025 : कड़े पहरे में हुई नीट यूजी की परीक्षा, देशभर में सात धराए.

 

NEET UG 2025 : देशभर में रविवार को 5,400 से अधिक केंद्रों पर कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (यूजी) आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिए 22.7 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। केंद्रों पर दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा आयोजित की गई।

   

राजस्थान और ओडिशा में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि देशभर में जिला, राज्य और केंद्रीय स्तर पर निगरानी की गई।

मॉक ड्रिल भी: परीक्षा के सुचारू और सुरक्षित संचालन के लिए सभी केंद्रों पर शनिवार को मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी। इसमें मोबाइल सिग्नल जैमर की कार्यक्षमता, तलाशी के लिए पर्याप्त जनशक्ति की उपलब्धता और बायोमिट्रिक प्रमाणीकरण प्रक्रियाओं को लेकर हुई तैयारियों का निरीक्षण किया गया।

कोचिंग केंद्रों की निगरानी की गई: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा उठाए गए कदमों में पुलिस सुरक्षा के तहत प्रश्नपत्रों का परिवहन, संगठित धोखाधड़ी करने वाले रैकेट की पहचान करने के लिए कोचिंग केंद्रों की निगरानी की गई। परीक्षा केंद्रों पर नामित सुरक्षाकर्मियों के अलावा जिला पुलिस द्वारा बहुस्तरीय तलाशी अभियान चलाया गया।

Leave a Comment