Bihar Anganwadi Bharti : बिहार के मधुबनी जिला में आंगनवाड़ी में सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकली है। समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) निदेशालय, बिहार ने राज्य के मधुबनी जिले के लिए आंगनवाड़ी महिला सुपरवाइजर के 71 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्ति अनुबंध के आधार पर की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://madhubani.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें और मांगे गए दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ संलग्न कर एक लिफाफे में भरकर रजिस्टर्ड डाक से जिला प्रोग्राम कार्यालय, आईसीडीएस, मधुबनी, डीआरडीए भवन, द्वितीय तल, मधुबनी (बिहार) – 847211 के इस पते पर भेजें। डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 17 जून, 2025 है।

योग्यता एवं पात्रता : आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है और उम्मीदवार आंगनवाड़ी सेविका पद पर 10 वर्ष से कार्यरत हो। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार कीआयु न्यूनतम 21 और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर होगी। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। इस भर्ती के लिए मधुबनी जिले की स्थायी महिला निवासी ही आवेदन कर सकती हैं।

चयन प्रक्रिया : शैक्षणिक मेरिट सूची के आधार पर उम्मीदवारों को चयनित होगा।

आवेदन शुल्क : संस्थान द्वारा तय किया जाएगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : 12 वीं पास
आयु सीमा :
न्यूनतम : 21 साल
अधिकतम : 45 साल
सैलरी : 27,500 रुपए प्रतिमाह
जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

- आधार कार्ड
- 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट
- कास्ट सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- एक्टिव मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट westchamparan.nic.in पर जाएं।
- ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें।
- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

