School Time Change : बिहार में भीषण गर्मी को देखते हुए पटना में स्कूलों का समय भी बदल दिया गया है। पटना जिलाधिकारी ने आठवीं तक की कक्षाओं को सुबह 11 बजे तक ही चलाने का आदेश जारी किया है। पटना के डीएम त्यागराजन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, स्कूलों में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सुबह 11 बजे ही छुट्टी कर दी जाएगी। इसी तरह आंगनबाड़ी केंद्रों में सुबह 10 बजे ही छुट्टी कर दी जाएगी।

वहीं कोचिंग संस्थानों में भी सुबह 11 बजे से पहले और शाम 4.30 बजे के बाद क्लासेज चलाने की इजाजत है। सुबह 11 से शाम 4.30 बजे तक संचालन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इससे पहले किसी भी कोचिंग संस्थान को संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

डीएम के इस आदेश के तहत संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्कूल या कोचिंग संस्थान में निर्धारित समय के बाद कक्षाएं संचालित न हों। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डीएम का यह आदेश सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों में 13 से 16 जून तक लागू रहेगा। डीएम ने अपने आदेश में कहा कि जिले में अधिक तापमान और खास तौर पर दोपहर के समय पड़ रही भीषण गर्मी के चलते यह निर्णय लिया गया है।


बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पटना जिले में तापमान लगातार बढ़ रहा है। लू के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है और स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। डीएम ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को दोपहर में बाहर न जाने दें और उन्हें जितना हो सके उतना पानी पिलाएं। साथ ही गर्मी से बचाव के उपाय भी अपनाएं।


