Bihar

Tej Pratap Yadav : नई पार्टी बनाएंगे तेज प्रताप यादव ? लालू संग फोटो शेयर कर ‘जयचंद’ पर बरसे.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Tej Pratap Yadav : नई पार्टी बनाएंगे तेज प्रताप यादव ? लालू संग फोटो शेयर कर ‘जयचंद’ पर बरसे.

 

Tej Pratap Yadav : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और लालू परिवार से निकाले जाने के बाद बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी बनाने से इनकार किया है। उन्होंने ऐसी खबरों को भ्रामक बताते हुए लोगों से इस पर विश्वास न करने की अपील की है। तेज प्रताप ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के साथ कुछ पुराने फोटो भी शेयर किए हैं। हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने आरजेडी के किसी ‘जयचंद’ पर नया राजनीतिक दल बनाने की अफवाह उड़ाने का आरोप लगाया है।

 

तेज प्रताप यादव ने गुरुवार आधी रात को सोशल मीडिया पोस्ट किया। इसमें उन्होंने आरजेडी में अपने पिता लालू प्रसाद यादव के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लिखा, “अब तो हद हो गई, इस ‘जयचंद’ ने तो ये अफवाह भी उड़ा दी है कि मैं कोई नई राजनीतिक पार्टी बना रहा हूं। बिहार की जनता से फिर से यही अपील करूंगा कि ऐसी किसी भी भ्रामक खबरों पर विश्वास नहीं करें।” अपने इस पोस्ट के आखिर में उन्होंने जय हिंद और जय बिहार के साथ जय राजद भी लिखा।

दरअसल, पिछले दिनों तेज प्रताप ने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वे अपने नए ऑफिस में जाकर कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि तेज प्रताप खुद की नई पार्टी बना सकते हैं। हालांकि, अब उन्होंने इस तरह की अटकलों का पूरी तरह खंडन कर दिया है।

तेज प्रताप यादव बीते 3 सप्ताह से चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। पिछले महीने उनके सोशल मीडिया अकाउंट से एक फोटो पोस्ट हुई थी। इसमें वे अनुष्का यादव नाम की एक लड़की के साथ नजर आए और दावा किया कि वे दोनों बीते 12 सालों से रिलेशन में हैं। हालांकि, कुछ ही देर के बाद यह पोस्ट डिलीट हो गया और तेज प्रताप ने उनका अकाउंट हैक होने का दावा कर दिया। हालांकि, बाद में सोशल मीडिया पर अनुष्का और तेज प्रताप के फोटो की बाढ़ सी आ गई।

इस वाकये के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल से निष्कासित कर दिया। साथ ही उन्हें परिवार से भी बेदखल करने का ऐलान किया गया। आरजेडी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव आरोप लगाते रहे हैं कि कुछ जयचंद जैसे लोग आरजेडी में हैं, जिनकी वजह से उनके साथ राजनीति की गई।