Education

CBSE 10TH RESULT 2025 : सीबीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


CBSE 10TH RESULT 2025 : सीबीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी.

 

CBSE यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स cbse.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 10वीं के एग्जाम्स 15 फरवरी से 18 मार्च के बीच हुए थे। इस साल करीब 44 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम्स दिए थे।

 

इन साइट्स पर देखें रिजल्‍ट

cbse.gov.in
results.nic.in
results.digilocker.gov.in
umang.gov.in
इसके अलावा, DigiLocker, UMANG ऐप, और SMS सेवाओं के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।

त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्‍ट सबसे बेहतर

त्रिवेंद्रम – 99.79%
विजयवाड़ा – 99.79%
बेंगलुरु – 98.90%
चेन्नई – 98.71%
पुणे – 96.54%
अजमेर – 95.44%
दिल्ली वेस्ट – 95.24%
दिल्ली ईस्ट – 95.07%
चंडीगढ़ – 93.71%
पंचकूला – 92.77%
भोपाल – 92.71%
भुवनेश्वर – 92.64%
पटना – 91.90%
देहरादून – 91.60%
प्रयागराज – 91.01%
नोएडा – 89.41%
गुवाहाटी – 84.14%

Digilocker और UMANG ऐप पर भी मिलेगी मार्कशीट

स्‍टूडेंट्स अपनी मार्कशीट ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा Digilocker और UMANG ऐप पर भी पा सकेंगे। इसके लिए भी ऐप पर रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा। मार्कशीट अपने मोबाइल पर ही डाउनलोड कर सकेंगे।

मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं होगी

CBSE बोर्ड मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं करता है। इसके अलावा रिजल्‍ट में कोई टॉपर भी घोषित नहीं किया जाता है। बोर्ड सभी स्‍कूलों और शैक्षणिक संस्‍थानों को ये निर्देश भी देता है कि किसी भी बच्‍चे को स्‍कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें।

स्‍कूल से मिलेगी ओ‍रिजिनल मार्कशीट

रिजल्‍ट घोषित होने के बाद स्‍टूडेंट्स अपनी मार्कशीट ऑनलाइन देख सकते हैं, लेकिन ये केवल टेंपोरेरी है। छात्रों को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्‍कूल से लेनी होगी। ओरिजिनल मार्कशी आगे की पढ़ाई और अन्य आधिकारिक कामों के लिए जरूरी होती है। स्कूल आमतौर पर स्‍टूडेंट्स को ओरिजिनल मार्कशीट के बारे में अपडेट कर देते हैं।

पिछले साल मई में जारी हुआ था रिजल्ट

साल 2024 में CBSE बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 13 मई को जारी हुआ था। वहीं साल 2023 में रिजल्ट 12 मई को जारी हुआ था। पिछले साल 10वीं में CBSE बोर्ड के 93.06% स्टूडेंट्स पास हुए थे।

Leave a Comment