Bihar

Bihar News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत ! हत्या की आशंका, टूटी मिली चूड़ियां और हाथ पर मिले जख्म.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Bihar News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत ! हत्या की आशंका, टूटी मिली चूड़ियां और हाथ पर मिले जख्म.

 

Bihar News : बिहार के नवादा शहर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव नगर थाना क्षेत्र के कलाली रोड स्थित किराए के मकान में पंखे के हुक से लटका मिला। मृतका की पहचान 31 वर्षीय गुंजा देवी के रूप में हुई है। वह दो बच्चों की मां थी। उसके पति दीपक गोस्वामी ने अपने छोटे भाई यानी मृतका के देवर शेखर पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चलेगा।

 

शादी में शामिल होकर आई थी महिला :

नगर थाने के सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह को दिए बयान में मृतका के पति दीपक ने बताया कि वह मदारगंज का मूल निवासी है। फिलहाल वह अपनी पत्नी गुंजा देवी और दो बच्चों के साथ नवादा के कलाली रोड स्थित सिन्हा मार्केट में पवन सिन्हा के मकान में किराए पर रहता है। 10 मई को वह भागलपुर के सबौर में एक शादी में शामिल होने गया था। उसी दिन उसकी पत्नी और बच्चे भी पड़ोस में पूर्व वार्ड आयुक्त के घर शादी में शामिल होने गए थे।

अस्पताल से शव को घर ले आया साला :

रात में वे घर लौटे और दोनों बच्चे एक कमरे में और उनकी पत्नी दूसरे कमरे में सो गईं। उनका छोटा भाई शेखर भी बच्चों के कमरे में सो रहा था। वह अक्सर उनके घर आता था। दीपक के अनुसार, 11 मई की सुबह करीब 5 बजे उसकी बेटी पानी पीने के लिए बाहर गई थी, तब उसकी मां सो रही थी, लेकिन जब वह सुबह 6:30 बजे फिर से उठी तो उसकी मां पंखे के हुक से लटकी हुई थी। उसने शोर मचाया और अपने चाचा को जगाया। इसके बाद शेखर ने अपनी साली के शव को पंखे से नीचे उतारा और सदर अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वह शव को लेकर मदारगंज स्थित अपने घर आ गया।

टूटी चूड़ियां और हाथों पर जख्म के निशान :

मृतका के पति दीपक का आरोप है कि जब वह घर आया तो उसकी पत्नी के दोनों हाथों की चूड़ियां टूटी थीं। उसके दाहिने हाथ पर जख्म का निशान भी था। इससे उसे संदेह हुआ कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या नहीं की है। उसने आरोप लगाया कि उसके छोटे भाई शेखर कुमार ने गुंजा देवी की गला दबाकर हत्या की और फिर शव को पंखे से लटका दिया। एक दिन बाद दीपक अपने ससुर मन्नू गोस्वामी, साले रवि कुमार और गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ शव को ई-रिक्शा में लेकर नगर थाने पहुंचा। नगर थाने के एसएचओ अविनाश कुमार का कहना है कि साले पर साली की हत्या का आरोप लगाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। एफआईआर दर्ज की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।