Dalsinghsarai

Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दोस्त की हत्या मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार.

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के खेसराहा मधुपाकर चौर में 8 फरवरी को मिले शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अनिल कुमार राय, पिता – रामानंद राय उर्फ कारी राय तथा रामविनय महतो, पिता – धर्मेश महतो दोनों निवासी सिमरी, थाना विद्यापतिनगर जिला समस्तीपुर शामिल हैं। उक्त जानकारी दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता में दी।

डीएसपी ने बताया कि बीते शुक्रवार को विद्यापतिनगर थानान्तर्गत खेसराहा मधुपाकर चौर में विद्यापतिनगर के सिमरी निवासी जगरनाथ साह के पुत्र सुरेश साह का शव बरामद हुआ था। मृतक के परिजनों के अनुसार सुरेश साह मिठाई बनाने का काम करता था, इसी काम से वह 8 फरवरी को अपने दो साथी अनिल कुमार राय तथा रामविनय महतो के साथ घर से निकले थे तथा जिसके बाद अगले दिन 9 फरवरी को उसका शव मधुपाकर चौर से मिला था।

इस मामले में मृतक के पिता ने उक्त दोनों युवकों पर ही हत्या करने का आशंका जाहीर करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया था। घटना के पश्चात् मृतक के दोनों साथी भी फरार हो गए थे। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दलसिंहसराय के नेतृत्व एक टीम गठित कर टेकनिकल एवं मानवीय आसूचना के आधार पर दोनों आरोपी अनिल कुमार राय एवं रामविनय महतो को गिरफ्तार किया गया।

इस घटना के संबंध में उक्त दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया है कि 8 फ़रवरी की संध्या 4 बजे में तीनों मित्र मृतक सुरेश साह, अनिल कुमार राय एवं रामविनय महतो मृतक के मोटरसाईकिल से ही मिठाई बनाने जा रहे थे। इसी क्रम में हलई थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इंद्रवारा में मोटरसाईकिल एक पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी गिर गया। जिससे बाइक चला रहे मृतक सुरेश गंभीररूप से घायल हो गया था। जिससे वे दोनों काफी घबरा गये तथा डर गए कि हमलोग फंस जाएंगे। इसी घबराहट में हम दोनों ने स्वयं को बचाने के लिए मृतक को घायल अवस्था में ही ग्राम खेसराहा मधुपाकर चौर में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दिया। जिससे बाद में गलत कहानी बनाकर बच सकें। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इस पुलिस टीम में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा और विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष फिरोज आलम सहित, डीआईयू के इंस्पेक्टर शिवपूजन कुमार, अमित कुमार, इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद, एएसआई राकेश कुमार, अरविन्द कुमार, सिपाही सतेन्द्र कुमार, मुथुन कुमार, अमर कुमार आदि पोलिसकर्मी शामिल थे।

Recent Posts

Road Accident : सड़क हादसे में बाल-बाल बची बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह, कार- ट्रैक्टर में भीषण टक्कर में दो अंगरक्षक घायल.

Road Accident : बिहार के जमुई से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह की कार गुरुवार को…

2 minutes ago

Bihar News : बिहार में दारोगा की पीट-पीटकर हत्या ! अपराधी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला.

Bihar News : बिहार के अररिया से बेहद दर्दनाक घटना सामने आया है। खबर है…

1 hour ago

Samastipur Crime : समस्तीपुर में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव ! हत्या की आशंका, मृतक की नहीं हुई पहचान.

Samastipur Crime : समस्तीपुर में गुरुवार की सुबह एक अधेड़ का शव आम के पेड़…

2 hours ago

Samastipur News : समस्तीपुर में शराब माफिया बेखौफ ! छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर पत्थर से हमला, दो गिरफ्तार.

Samastipur News : समस्तीपुर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले इतने बेखौफ हैं कि…

5 hours ago

Samastipur DTO : समस्तीपुर में यातायात नियम तोड़ने वाले 24 चालकों पर गिरी गाज.

बिहार में यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर अब कड़ी नजर…

5 hours ago

Samastipur Crime : समस्तीपुर में भूमि माफिया और शराब माफियाओं पर कसेगा शिकंजा, जब्त होगी अर्जित संपत्ति.

Samastipur Crime : समस्तीपुर में संगठित व बड़े आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए भूमि…

7 hours ago