Road Accident : समस्तीपुर के दलसिंहसराय में सड़क हादसे में राजद नेता की मौत हो गयी। मृतक की पहचान मालपुर पुरवारीपट्टी वार्ड संख्या तीन निवासी लक्ष्मी पासवान (61 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। वहीं घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया। इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मालपुर चौक पर एसएच 88 को जामकर हंगामा किया।
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि वह साइकिल से घर से निकले थे। तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है। इस घटना को लेकर आरजेडी के कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।
सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद बीडीओ राजीव कुमार, मुखिया महेश्वर राम, पुर्व पंचायत समिति सदस्य मो. जाकिर हुसैन और पूर्व उपमुखिया रंजीत कुमार मेहता आदि लोग पहुंचे और मृतक के परिजन को सरकार से मिलने वाली 20 हजार रुपये की सहायता राशि और मुखिया महेश्वर राम ने 3 हजार रुपये देकर लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया।
जिसके बाद दलसिंहसराय थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा। इस संबंध में थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि मृतक नेता के परिवार से आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Railway JTBS Bharti 2025 : भारतीय रेलवे 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए खास नौकरी लेकर…
Rojgar Mela 2025 : समस्तीपुर के बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आ रहा…
समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के गंगौरा गांव में एक विवाहिता महिला की संदिग्ध…
समस्तीपुर शहर के गोला बाजार चौक स्थित रेजोनेंस कोचिंग इंस्टिट्यूट में इस वर्ष का सबसे…
Samastipur Crime News : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में बूढ़ी गंडक नदी किनारे गड्डे से…
Couple Murder : यूपी के अयोध्या में सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन की मौत के मामले में…