Samastipur News : समस्तीपुर के विद्यापतिनगर में एक विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद पीड़िता की मां ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से जांच शुरू की है। पूरा मामला जिले के विद्यापतिधाम का है। जांच में मामला सत्य पाए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार आरोपी युवक पीड़िता के गांव का ही रहने वाला गंगा गिरी का पुत्र गोविंद गिरी है। जिसने मंदिर से लौट रही मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पीड़िता को किसी को न बताने की धमकी भी दी। हालांकि मां को घटना की जानकारी होने के बाद उसने गांव वालों को इसकी जानकारी दी। साथ ही स्थानीय थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया।

पीड़िता की मां ने बताया कि मेरी बेटी 5 फरवरी की दोपहर गांव में भगवान शंकर मंदिर में पूजा करने गई थी। वहां से लौटते समय आरोपी मेरी बेटी को बहला-फुसलाकर मंदिर के पीछे झाड़ियों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद उसने मेरी बेटी को यह बात किसी को न बताने की धमकी दी और घर भेज दिया।


मेरी बेटी मानसिक रूप से कमजोर है। उसने घर आकर मुझे सारी जानकारी दी। जिसके बाद मैं अपनी बेटी को लेकर मंदिर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों को घटना की पूरी जानकारी दी। जहां मेरी बेटी ने आरोपी की पहचान भी की।

इस मामले में लासिंसराय के एसडीपीओ विवेक शर्मा ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जानकारी देते हुए बताया है कि मामला संज्ञान में आने के बाद एफएसएल टीम की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। आरोपी के बयान के बाद उसके खिलाफ न्यायिक कार्रवाई की जाएगी।