Samastipur News : समस्तीपुर के दलसिंहसराय से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक छप्परपोश मकान में आग लगने के कारण सगे भाई- बहन की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं घर में रखे सभी सामान और कपड़े भी जलकर राख हो गए। मृतकों की पहचान शंभू मांझी का बेटा अंकित कुमार (3) और बेटी प्रीति कुमारी (5) के रूप में हुई है। घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भगवानपुर चकशेखू गांव की है।

जानकारी के अनुसार रविवार को दोनों भाई-बहन मकान में सोए हुए थे। तभी मकान में शॉर्ट-सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। दंपती ने बताया कि उस समय घर में दोनों बच्चे के अलावा कोई नहीं था। इस हादसे में दोनों भाई-बहन की जलने से मौत हो गई।

बच्चों के नाना भूखा सदा ने कहा कि परिवार के सभी लोग काम के लिए घर से बाहर गए हुए थे। मेरा नाती और नाती घर में सो रहे थे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम को सूचना दी। लेकिन जब तक दमकल गाड़ी पहुंची, तब तक दोनों बच्चे जिंदा जल गए।


इस सुचना के बाद पहुंची फायर बिग्रेड की दमकल की गाड़ी ने आग बुझाई और बच्चों की लाशों को बाहर निकाला गया। इसके दलसिंहसराय थाने की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।



