समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में एक जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिससे एक ही परिवार की दो महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना ने ग्रामीणों को स्तब्ध कर दिया है और अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
शनिवार देर शाम, उजियारपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर महेश पट्टी गांव में तीन धूर जमीन को लेकर शुरू हुए विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया। पीड़ित साजिदा खातून और नजमुल खातून, जो कि एक ही परिवार से हैं, पर उनके पटीदार नतीजान और उसके परिवार ने रॉड से हमला कर दिया। घटना के दौरान साजिदा खातून को गंभीर चोटें आईं, और उन्हें तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिलाओं को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सकी।
पीड़ित नजमुल खातून ने बताया कि विवाद का कारण उनके परिवार के बीच जमीन का बंटवारा न हो पाना था। जब उन्होंने निर्माण कार्य को रोकने का प्रयास किया, तो उन पर और उनकी बहन साजिदा खातून पर हमला कर दिया गया। हमले के दौरान दोनों महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गईं, और शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
उजियारपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुए हैं, और प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।